रोहतास: सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस की टीम ने सड़क पर ऊतर कर गांधीगिरी दिखाई. सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को प्रशासन ने गुलाब देकर सम्मानित किया. साथ ही सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया. प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा माह 17 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा. जिसके तहत रोहतास में भी यह आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का तंज- 'कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा'
दरअसल, सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला मुख्यालय सासाराम में जिला परिवहन पदाधिकारी और नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन नियमों के उल्लंघन करने वालों को गुलाब भेंट किया. वहीं, प्रशासन के इस गांधीगिरी से वाहन चालक शर्मिंदा दिखे. वहीं, इस दौरान बाइक सवारों ने बिना हेलमेट के घर से बाइक लेकर नहीं निकलने का प्रण भी लिया.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाला गया मार्च
वहीं, सड़क सुरक्षा माह के दौरान एनसीसी के कैडेटों के द्वारा जागरूकता मार्च भी निकाला गया. जिसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया. गौरतलब है कि 18 फरवरी तक चलने वाले इस कायर्क्रम में पहली बार परिवहन विभाग के अलावा अन्य महकमों को भी इसमें शामिल किया गया है. इनमें रोडवेज, पुलिस विभाग, शिक्षा, चिकित्सा और लो.नि.वि प्रमुख हैं. सभी महकमे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने विभागों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे.