ETV Bharat / state

रोहतास: दो साल के बाद भी नहीं बनी सड़क, लोगों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान - people announced vote boycott

रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाला कॉलोनी के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है. लोगों का कहना है कि पिछले 2 सालों से गली की समस्या जस की तस बनी हुई है. लाख शिकायत के बाद भी गली की सड़कें नहीं बन पाई हैं.

वोट बहिष्कार का ऐलान.
वोट बहिष्कार का ऐलान.
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:58 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाला कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 21 के मोहल्ले वासियों ने सड़क और नाली की समस्या से आजिज आकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. नाली और गली की सड़कें नहीं बनने से नाराज मोहल्ले के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के नारे भी लगाए.

वोट बहिष्कार का ऐलान
दरअसल डेरी इलाके के लाला कॉलोनी मोहल्ले के रहने वाले लोग पिछले कई साल से सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने से परेशान हैं. मोहल्ले के शशि भूषण कहते हैं कि लाला कॉलोनी इस इलाके की पॉश कॉलोनी मानी जाती है. वहीं इस मुहल्ले में लगभग 100 घरों की आबादी है पर ऑनलाइन सड़क का शिलान्यास होने के बाद भी आज तक गली के सड़कें नहीं बनी हैं. पिछले 2 सालों से गली की समस्या के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक गए फिर भी हालात ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट.
'सिर्फ मिल रहा है आश्वासन'
महिला आरती देवी कहती हैं कि बरसात के दिनों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं. आलम यह है कि घर से निकलना दूभर हो जाता है. वहीं मोहल्ले के शशि भूषण कहते हैं कि स्थानीय वार्ड पार्षद स्वर्ण उपाध्याय से भी कई बार उन लोगों ने शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. यहां तक की नगर परिषद के अधिकारियों से भी लिखित शिकायत की गई बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पाया. इसीलिए इस बार पूरे मोहल्ले के लोगों ने सामूहिक तौर पर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

रोहतास: जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाला कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 21 के मोहल्ले वासियों ने सड़क और नाली की समस्या से आजिज आकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. नाली और गली की सड़कें नहीं बनने से नाराज मोहल्ले के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के नारे भी लगाए.

वोट बहिष्कार का ऐलान
दरअसल डेरी इलाके के लाला कॉलोनी मोहल्ले के रहने वाले लोग पिछले कई साल से सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने से परेशान हैं. मोहल्ले के शशि भूषण कहते हैं कि लाला कॉलोनी इस इलाके की पॉश कॉलोनी मानी जाती है. वहीं इस मुहल्ले में लगभग 100 घरों की आबादी है पर ऑनलाइन सड़क का शिलान्यास होने के बाद भी आज तक गली के सड़कें नहीं बनी हैं. पिछले 2 सालों से गली की समस्या के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक गए फिर भी हालात ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट.
'सिर्फ मिल रहा है आश्वासन'
महिला आरती देवी कहती हैं कि बरसात के दिनों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं. आलम यह है कि घर से निकलना दूभर हो जाता है. वहीं मोहल्ले के शशि भूषण कहते हैं कि स्थानीय वार्ड पार्षद स्वर्ण उपाध्याय से भी कई बार उन लोगों ने शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. यहां तक की नगर परिषद के अधिकारियों से भी लिखित शिकायत की गई बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पाया. इसीलिए इस बार पूरे मोहल्ले के लोगों ने सामूहिक तौर पर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.