रोहतासः जिले में रेलवे ट्रैक के नीचे आ जाने से एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना डीडीयू गया ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के डेहरी रेलवे स्टेशन के पास की है. मृतक की पहचान जपला रेल निगम में कार्यरत इंजीनियर जफर नवाब बोध के रूप में हुई है.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जफर नवाब पिछले कई हफ्तों से अपने घर नहीं गए थे. शनिवार को वह अपने घर गया जाने के लिए निकले थे. जहां बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से डेहरी स्टेशन पर उतरने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह हादसे के शिकार हो गए.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.