रोहतासः जिले में एक बार फिर शुक्रवार को बालू माफियाओं के खिलाफ एनएच-2 पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 30 से ज्यादा बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस प्रशासन की टीम को देखते ही बालू माफिया बीच पुल पर ट्रैक्टर से बालू गिराकर भागते देखे गए.
बालू माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान
दरअसल डेहरी इलाके स्थित एनएच-2 पर डेहरी के एसडीम लाल ज्योति नाथ शाहदेव और एएसपी संजय कुमार के साथ-साथ खनन विभाग की टीम ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सोन पुल को सील कर बालू लदे 30 से ज्यादा ट्रैक्टर को जब्त किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली मच गई है.
30 से ज्यादा ट्रैक्टर को किया गया जब्त
एसडीम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि बालू माफियाओं को प्रशासन की कार्रवाई की भनक न लगे, इसलिए इस बार बड़े ही गुप्त तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया, आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.