ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क पर बह रहा है क्वॉरेंटाइन सेंटर का गंदा पानी, शिकायत को अधिकारी ने किया अनसुना - सूर्यपुरा प्रखंड

रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड में क्वॉरेंटाइन सेंटर का पानी निकास लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सेंटर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : May 23, 2020, 5:43 PM IST

रोहतास: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायत आ रही है. सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांडल स्कूल राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से गिर रहे गंदे पानी से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है. सेंटर में विभिन्न राज्यों से आए 120 से ऊपर प्रवासी ठहरे हुए हैं.

सड़क पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का पानी
बता दें कि भवन में प्रवासियों द्वारा जो पानी उपयोग किया जा रहा है वो सड़क पर बह रहा है, जिस कारण राहगीरों को असुविधा हो रही है. राहगीरों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर का पानी जहां बह रहा है वह पथ खरोज, कुसुमहरा, छोटका पोखरा सहित यह सूर्यपुरा-भलुनी जाने का मार्ग है, जबकि सरकार का आदेश है कि खुले में या इधर-इधर थूकना नहीं है. यहां तो पूरा गंदा पानी छत से गिर कर मुख्य सड़क पर बहता नजर आ रहा है.

सड़क पर जमा है पानी
सड़क पर जमा है पानी

बीडीओ से शिकायत
राहगीरों ने कहा कि इस स्थिति से पदाधिकारी भी अवगत हैं. फिर भी इसका अब तक निदान नहीं किया गया. इस रास्ते से आसपास के गांव के लोग बाजार जाते हैं. बता दें कि शिक्षक दिलीप कुमार इसकी शिकायत सूर्यपुरा बीडीओ और थानाध्यक्ष से कर चुके हैं. पानी अब पूरी सड़क पर कीचड़ से जाम हो गई है.

रोहतास: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायत आ रही है. सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मांडल स्कूल राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से गिर रहे गंदे पानी से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है. सेंटर में विभिन्न राज्यों से आए 120 से ऊपर प्रवासी ठहरे हुए हैं.

सड़क पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का पानी
बता दें कि भवन में प्रवासियों द्वारा जो पानी उपयोग किया जा रहा है वो सड़क पर बह रहा है, जिस कारण राहगीरों को असुविधा हो रही है. राहगीरों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर का पानी जहां बह रहा है वह पथ खरोज, कुसुमहरा, छोटका पोखरा सहित यह सूर्यपुरा-भलुनी जाने का मार्ग है, जबकि सरकार का आदेश है कि खुले में या इधर-इधर थूकना नहीं है. यहां तो पूरा गंदा पानी छत से गिर कर मुख्य सड़क पर बहता नजर आ रहा है.

सड़क पर जमा है पानी
सड़क पर जमा है पानी

बीडीओ से शिकायत
राहगीरों ने कहा कि इस स्थिति से पदाधिकारी भी अवगत हैं. फिर भी इसका अब तक निदान नहीं किया गया. इस रास्ते से आसपास के गांव के लोग बाजार जाते हैं. बता दें कि शिक्षक दिलीप कुमार इसकी शिकायत सूर्यपुरा बीडीओ और थानाध्यक्ष से कर चुके हैं. पानी अब पूरी सड़क पर कीचड़ से जाम हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.