रोहतास: जिले के सासाराम में भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य शाखा में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान पूरे दिन एलआईसी का कामकाज ठप रहा. मौके पर सैकड़ों एजेंट घंटो नारेबाजी करते रहे.
पॉलिसी पर लगने वाले नए शुल्क को लेकर विरोध
इस बाबत शाखा सचिव हीरा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पॉलिसी पर कई तरह के नए नियम लागू कर दिए हैं, जिसमें जीएसटी और एलआईसी एजेंटों को मिलने वाले कमीशन में भी भारी कटौती की गई है. जीएसटी के कारण बीमा धारकों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस नियम की वजह से एजेंट फेडरेशन के सदस्य सरकार के इस नीति के खिलाफ हैं.
'ग्रेच्युटी बढ़ाए सरकार'
एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के शाखा सचिव ने कहा, हमारी मांग है कि सरकार ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी करे. साथ ही मेडिक्लेम और ग्रुप इंश्योरेंस की सुविधा को जारी करे. शाखा सचिव हीरा सिंह ने कहा कि एजेंट फेडरेशन अपनी कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. बावजूद अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती है तो यह प्रदर्शन आगे अनिश्चित कालीन धरने में बदल जाएगा.