रोहतास: बिहार के रोहतास में मंगलवार को दूसरे चरण के नगर निकाय (second stage Bihar Municipal Election) चुनाव होगा. मतदानकर्मी ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंद्र की ओर रवाना हो चुके हैं. रोहतास जिला में सासाराम नगर निगम के अलावे तीन नगर पंचायतों में मतदान होना है. सासाराम नगर निगम के अलावा चेनारी, दिनारा तथा काराकाट नगर पंचायतों में सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर व्यापक तैयारी कर ली गई है. रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार नेअधिकारियों ने मतदान कर्मियों को कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : पटना में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, 34 लोगों पर लगाया गया CCA
"चुनाव को लेकर लगातार गश्ती दल कार्य कर रही है. असामाजिक तत्व पर नजर रखी जा रही है. कई लोगों को पकड़ा भी गया है. बिना अनुज्ञप्ति के चुनाव कार्य में लगे गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान के प्रति जिला प्रशासन संकल्पित है." -आशीष भारती, एसपी
मतदान कर्मियों को दिये निर्देश: रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने मतदान कर्मियों एवं गश्ती दल के लोगों के साथ बाजार समिति तकिया में अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को कई निर्देश दिए. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से तेज गति से मतदान कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि तमाम तरह के व्यवस्थाओं के बीच मंगलवार की सुबह से मतदान शुरू हो जाएगी. जिसमें सासाराम नगर निगम के अलावे दिनारा में भी मतदान होगा.
भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील: उन्होंने आम जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए किसी के पक्ष में दबाव बनाने या प्रलोभन देने की सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर नजर रखी जा रही है. चुनाव में इन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. किसी भी तरह की शिकायत, दवाब, धमकी, रूकावट की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आग्रह किया, ताकि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकें.
"जिले के बूथों पर स्ट्रेटिक बल के साथ साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. प्रत्येक बूथों पर महिला पुरुष बल के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. संवेदनशील बूथों पर पीसीसी के अतिरिक्त बल लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं." -धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास