रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर रतु बीघा में स्थित दिगंबर जैन मंदिर (Digambar Jain Temple) में मध्य प्रदेश से आए पुजारियों की ओर से 6 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना (Pran Pratishtha Of Idols) की गई. इस मौके पर जैन धर्म के लोगों ने मूर्ति के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली. रथ यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा में शामिल जैन धर्म की महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें: कैमूर में कोरोना से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं ने की श्रीराम की पूजा
भगवान श्री जी की प्रतिमा को अनुयायी राजेश जैन ने मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण कराया. साथ ही भगवान का अभिषेक और विश्व शांति के लिए शांति धारा समेत पूजा पाठ करते हुए महामारी से छुटकारा दिलाने को लेकर हवन किया गया. मूर्ति स्थापना को लेकर जैन धर्मावलंबियों द्वारा मध्य प्रदेश से आये प्रतिष्ठाचार्य पंडित संकेत जैन ने कहा कि सच्चे मन से ईश्वर की प्रार्थना करने वालों की कभी हार नहीं होती है, जबकि दिखावा करने वालो को कभी ईश्वर का सानिध्य नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: राम मंदिर निर्माण अभियान निधि संग्रह के समापन पर निकली शोभा यात्रा
संकेत जैन ने बताया कि शोभायात्रा निकालने का मकसद संपूर्ण जगत में भगवान महावीर के आदर्शों का शंखनाद करना है. जिससे सभी लोग सत्य, अहिंसा, वात्सल्य और परस्पर प्रेम के साथ रहे. देश की उन्नति और खुशहाली हो और सभी लोग आनंद से रहे. किसी को कोई कष्ट न हो और आपस में भाईचारा एकता बनी रहे. इसी संदेश को फैलाने के लिए शोभायात्रा निकाली जा रही है.
गौरतलब है कि जैन धर्म के अनुसार पूरे विधि-विधान मंत्र उच्चारण और योग उपरांत मूर्ति की स्थापना की गई. वहीं, इस दौरान जैन धर्मावलंबियों एवं मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा रही. मूर्ति स्थापना के बाद आए हुए लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर डॉ जेके जैन, राजेश जैन समेत रफीगंज और औरंगाबाद से आए अनेक लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP