रोहतास: काराकाट लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन पूनम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा. पूनम हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने डीएम ऑफिस पहुंचीं. इसी बीच पूनम सिंह ने सपा के प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद पूनम सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता उनके साथ है और वो अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी. उन्होंने दावा किया कि वो किसी से हार मानने वाली नहीं हैं. निर्दलीय प्रत्याशी पूनम सिंह ने खुलासा करते हुए दावा किया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम तिवारी के पिता ने उनसे उनके बेटे को समर्थन देने को कहा था, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.
काराकाट में 19 मई को वोटिंग
बता दें कि काराकट लोकसभा क्षेत्र में वैसे तो 37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. लेकिन यहां जेडीयू के महाबली सिंह और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा में मुख्य मुकालबा है. उपेन्द्र कुशवाहा उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं. काराकट में 19 मई को वोटिंग है.