रोहतासः बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण (Fourth Phase) के दौरान तिलौथू और सासाराम में शांतिपूर्ण मतदान (Polling) जारी है. तिलौथू और सासाराम सदर प्रखंड के कुल 21 पंचायतों के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. 238 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः कल 75,808 प्रत्याशियों का भविष्य लिखेंगे मतदाता, सुबह 7 बजे से मतदान
रोहतास के दोनों प्रखंडों में सासाराम के कुल 10 और तिलौथू के 11 पंचायतों यानि कुल 21 पंचायतों में सभी पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. पंचायती राज व्यवस्था के तहत अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए लोग वोट दे रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर दोनों प्रखंडों के 283 बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. साथ ही दोनों प्रखंडों में 22 मॉडल बूथ भी बनाया गया है. इन प्रखंडों में 4 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां महिला कर्मियों को मतदान कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि रोहतास में दरिगांव का इलाका पर्वतीय क्षेत्र है. लेकिन यहां भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग मतदान केंद्र पर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. महिला पुलिस भी जगह-जगह तैनात की गई है. सासाराम सदर और तिलौथू प्रखंड में डेढ़ लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के दौरान 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी हर मचदान केंद्र पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. चौथे चरण में 2 जिले शिवहर और शेखपुरा को छोड़कर तमाम जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: नदी में आई बाढ़ से दो गांवों के मतदाता परेशान, उस पार है बूथ, कैसे करेंगे मतदान