रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की तरफ से सार्वजनिक कार्यक्रमों को रोक देने का गाइडलाइन जारी किया गया है. स्कूल और कॉलेज बी बंद करा दिए गए हैं. ताकि 'कोरोना वायरस' को फैलने से रोका जा सके. वहीं, दूसरी ओर रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे खुद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिक्रमगंज के बालाजी कंपलेक्स में बैठक करते दिखे. जिसे लेकर राजधानी पटना तक सियासी धमासान मच गया है.
आरजेडी नेता तेज प्रताप ने जहां स्वास्थ्य मंत्री को अमंगल बताते हुए ट्वीट कर दिया. वहीं, राजद ने यहां तक कह डाला कि भाजपा वाले सीएम के आदेश को नहीं मानते.
स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना
बता दें कि कार्यक्रम में शाहाबाद क्षेत्र के आने वाले विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष के अलावे पूर्व जिलाध्यक्ष और कई नेता शामिल हुए. खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की उपस्थिति में यह बैठक आयोजित की गई. इस पर तंज कसते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि बिहार सरकार के महत्वपूर्ण पद पर काबिज एक मंत्री का इस तरह बैठक करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अब देखना होगा कि सीएम इस मामले को लेकर अपने मंत्री पर क्या एक्शन लेते हैं. साथ ही कृषि मंत्री प्रेम कुमार पर भी तंज कसा.