ETV Bharat / state

रोहतास में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO सहित 4 पुलिसकर्मी जख्मी

rohtas liquor mafia बिहार में शराब माफियाओं का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. वे आये दिन पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में जमुई और मुजफ्फरपुर में दारोगा की हत्या तक कर दी. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां बेखौफ शराब माफिया ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पढ़ें, विस्तार से.

रोहतास
रोहतास
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 6:45 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला किया है. रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. बताया जाता है कि पुलिस को एक फरार शराब माफिया के छिपे होने की जानकारी मिली थी. उसे गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी, तभी शराब माफिया ने हमला कर दिया. हमले में चार पुलिसवालों के घायल होने की सूचना है.

क्या है मामलाः करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. शराब माफिया ने हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में करगहर के थानाध्यक्ष विजय कुमार, चौकीदार धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल वर्षा कुमारी, कांस्टेबल यशवंत कुमार शामिल हैं. दो घायलों को करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.


पुलिस कर रही कार्रवाईः घटना के बारे में बताया जाता है कि पुलिस कल्याणपुर गांव में एक अभियुक्त कुन्दन पासवान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस हमला मामले में कल्याणपुर के 18 नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

"चार पुलिसवालों का इलाज किया गया. दो घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों को सिर में चोट लगी है, उसका सीटी स्कैन करवाया जा रहा है. घबराने वाली कोई बात नहीं है"- डॉ रविकांत

इसे भी पढ़ेंः शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

इसे भी पढ़ेंः शराब माफियाओं से मुठभेड़ में शहीद हो गए दारोगा, नीतीश के मंत्री ने कहा- ये होते रहता है...

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला किया है. रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. बताया जाता है कि पुलिस को एक फरार शराब माफिया के छिपे होने की जानकारी मिली थी. उसे गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी, तभी शराब माफिया ने हमला कर दिया. हमले में चार पुलिसवालों के घायल होने की सूचना है.

क्या है मामलाः करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. शराब माफिया ने हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में करगहर के थानाध्यक्ष विजय कुमार, चौकीदार धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल वर्षा कुमारी, कांस्टेबल यशवंत कुमार शामिल हैं. दो घायलों को करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.


पुलिस कर रही कार्रवाईः घटना के बारे में बताया जाता है कि पुलिस कल्याणपुर गांव में एक अभियुक्त कुन्दन पासवान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस हमला मामले में कल्याणपुर के 18 नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

"चार पुलिसवालों का इलाज किया गया. दो घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों को सिर में चोट लगी है, उसका सीटी स्कैन करवाया जा रहा है. घबराने वाली कोई बात नहीं है"- डॉ रविकांत

इसे भी पढ़ेंः शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

इसे भी पढ़ेंः शराब माफियाओं से मुठभेड़ में शहीद हो गए दारोगा, नीतीश के मंत्री ने कहा- ये होते रहता है...

Last Updated : Dec 31, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.