रोहतास: सोन नदी में मंगलवार को डूबे चार किशोरों में से तीन का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, एक किशोर की तलाश अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से चार किशोर इंद्रपुरी बराज घुमने आए थे. इस क्रम में सोन नदी में नहाने लगे. नहाते समय सोन नदी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी. जिसके बाद से उनकी तलाश जारी थी.
ये भी पढ़ें- रोहतास: नहाने के दौरान चार किशोर सोन नदी में डूबे, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम
पैर फिसलने से सोन नदी में चार किशोर डूबे
बता दें कि मंगलवार की देर शाम दावत थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ दर्जी मोहल्ला से स्कॉर्पियो से किशोर इंद्रपुरी बराज पर घूमने आए थे. घूमने के क्रम में स्नान करते समय पैर फिसल जाने के कारण सोन नदी के गहरे पानी में चले गए और डूब गए. वहीं, परिजनों का कहना है कि गांव के अन्य नौजवानों के साथ सभी लोग सासाराम स्थित चंदन शहीद के पास मेला में घूमने आए थे. घूमने के बाद बराज घूमने चले गए थे. जहां इस तरह की घटना हुई है.
एक किशोर की तलाश जारी
डूबे किशरों में नगर पंचायत निवासी सलीम कुरेशी का पुत्र मोहम्मद शाहनवाज कुरेशी, अब्बास इदरीसी का पुत्र ओसामा इदरीसी, लालबाबू इदरीसी का पुत्र प्रिंस उर्फ राजा बाबू और इरशाद इदरीसी का पुत्र सल्लू इदरीसी की डूबने की सूचना है. जिनमें से तीन का शव बाहर निकाल लिया गया. वहीं, गोताखोरों के माध्यम से एक की अभी भी तलाश की जा रही है.