रोहतास(राजपुर): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार संघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान फ्लैग मार्च और अपराध नियंत्रण पर रोक लगाने के लिए कोई योजना बनाई गई.
छापेमारी में बंदूक बरामद
वहीं, रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुवरा टोला गांव निवासी पिंकू पासवान कि घर से राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार और बघैला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. जिसमें एक अवैध नाली बंदूक के साथ चोरी का सबमर्सिबल बरामद किया गया है.
घर की दीवाल पर ढ़का मिला बंदूक
थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना काफी दिनों से प्राप्त हुआ था कि पिंकू पासवान के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ राजपुर पुलिस के सहयोग से श्रीनगर सुवरा टोला गांव में पिंकू पासवान घर पर छापामारी की. इस दौरान सघन तरीका से घर की तलाशी की गई. घर के दीवाल पर गंदी बोरा से ढ़का हुआ अवैध एक नाली बंदूक और घर से समरसेबुल बरामद किया गया. समरसेबुल का कागजात नहीं होने के कारण पुलिस ने जब्त कर लिया गया है.
आरोपी भागने में हुआ सफल
उन्होंने बताया कि पुष्टि के बाद सबमर्सिबल चोरी का पाया गया है. हालांकि, आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. पिंकू पासवान को अभियुक्त बनाते हुए पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी के गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.