ETV Bharat / state

रितेश हत्याकांड मामला: पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, दी गई चेतावनी - etv bihar hindi news

रोहतास में रितेश नामक युवक के हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि दो दिनों के अंदर आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.

dbgf
dbgf
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:17 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बीते 11 सितंबर को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Young Man Murder In Rohtas) कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मनोरा स्थित आरोपियों के घर समर्पण कर देने संबंधित इश्तेहार चिपकाया है. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजवा कर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है. अन्यथा आरोपियों की कुर्की जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर मारी ईंट.. मौके पर ही मौत

डेहरी नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नगर थाने की पुलिस आरोपियों के घर मानोरा गांव पहुंची. जहां दो दिनों के अंदर माननीय अदिति गुप्ता के न्यायालय में समर्पण कर देने संबंधित आदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचारित किया गया. इसके साथ ही ढोल बजाकर घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

थानाध्यक्ष की माने तो रितेश ओझा हत्याकांड मामला कांड संख्या 515/ 12 सितंबर 2021 को दर्ज की गई थी. इस मामले में ग्राम मनोरा निवासी अभियुक्त विशाल सिंह और अभिषेक सिंह सहित अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

थानाध्यक्ष बताया कि आरोपियों के माध्यम से इश्तेहार की अवहेलना किए जाने पर कुर्की जब्त कर कार्रवाई की की जाएगी. वहीं, इस मामले में दो आरोपी जेल में बंद है. चंदन सिंह नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आरोपी मंटू सिंह ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था.

बताते चलें कि सखरा निवासी अवध बिहारी ओझा के पुत्र रितेश कुमार अपने दोस्तों के संग डेहरी स्थित एनीकट में लखपतिया पार्क में घूमने गया था. तभी वहां कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसी विवाद में छह से सात की संख्या में बाइक सवार युवकों ने चारों दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया था.

घटना के बाद आनन-फानन में चारों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही रितेश नामक युवक ने दम तोड़ दिया था. वहीं, बारह पत्थर निवासी घायल तीन युवकों को इलाज के लिए तार बंगला स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में फायरिंग या क्राइम संबंधित किसी भी प्रकार की घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बीते 11 सितंबर को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Young Man Murder In Rohtas) कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मनोरा स्थित आरोपियों के घर समर्पण कर देने संबंधित इश्तेहार चिपकाया है. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजवा कर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है. अन्यथा आरोपियों की कुर्की जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर मारी ईंट.. मौके पर ही मौत

डेहरी नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नगर थाने की पुलिस आरोपियों के घर मानोरा गांव पहुंची. जहां दो दिनों के अंदर माननीय अदिति गुप्ता के न्यायालय में समर्पण कर देने संबंधित आदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचारित किया गया. इसके साथ ही ढोल बजाकर घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

थानाध्यक्ष की माने तो रितेश ओझा हत्याकांड मामला कांड संख्या 515/ 12 सितंबर 2021 को दर्ज की गई थी. इस मामले में ग्राम मनोरा निवासी अभियुक्त विशाल सिंह और अभिषेक सिंह सहित अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

थानाध्यक्ष बताया कि आरोपियों के माध्यम से इश्तेहार की अवहेलना किए जाने पर कुर्की जब्त कर कार्रवाई की की जाएगी. वहीं, इस मामले में दो आरोपी जेल में बंद है. चंदन सिंह नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आरोपी मंटू सिंह ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था.

बताते चलें कि सखरा निवासी अवध बिहारी ओझा के पुत्र रितेश कुमार अपने दोस्तों के संग डेहरी स्थित एनीकट में लखपतिया पार्क में घूमने गया था. तभी वहां कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसी विवाद में छह से सात की संख्या में बाइक सवार युवकों ने चारों दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया था.

घटना के बाद आनन-फानन में चारों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही रितेश नामक युवक ने दम तोड़ दिया था. वहीं, बारह पत्थर निवासी घायल तीन युवकों को इलाज के लिए तार बंगला स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में फायरिंग या क्राइम संबंधित किसी भी प्रकार की घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.