ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क किनारे भटक रहे मासूम को पुलिस ने चाइल्ड केयर पहुंचाया - घर और परिजनों की जानकारी नहीं

एसआई सुनील कुमार ने बताया कि बच्चा दिनभर सड़कों पर घूम रहा था. जिसके बाद मैंने बच्चे को पास बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से खाना खिलाया और बच्चे से उसके परिजनों की जानकारी ली. लेकिन बच्चा अपने घर और परिजनों की जानकारी नहीं दे पा रहा था.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : May 20, 2020, 4:33 PM IST

रोहतास: सासाराम में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान एक मासूम बच्चा अपने घर से काफी दूर निकल आया. घर की तलाश में वह सड़कों पर इधर-उधर भटक रहा था. तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की बच्चे पर नजर पड़ी. जिसके बाद बच्चे को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाने को उन्होंने घटना की सूचना देकर बच्चे को चाइल्ड केयर में सौंप दिया गया.

रोहतास
बच्चा

दरअसल, सासाराम शहर के चावल तकिया मोहल्ले में ड्यूटी पर तैनात एसआई सुशील कुमार की नजर मासूम बच्चे पर पड़ी. जिसके बाद वो बच्चे से पूछताछ करने लगे. जिसमें उन्हें पता चला कि बच्चा रास्ता भटक गया है. सुशील कुमार ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर इसकी सूचना थाने को दी. वहीं, थाने ने बच्चे के परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर बच्चे को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चाइल्ड केयर में सौंप दिया.

रोहतास
एसआई सुनील कुमार

बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंपा
वहीं, एसआई सुनील कुमार ने बताया कि बच्चा दिनभर सड़कों पर घूम रहा था. जिसके बाद मैंने बच्चे को पास बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से खाना खिलाया और बच्चे से उसके परिजनों की जानकारी ली. लेकिन बच्चा अपने घर और परिजनों की जानकारी नहीं दे पा रहा था. जिसके बाद बच्चे को चाइल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चे के माता-पिता की जानकारी मिलते ही उसे घर पहुंचा दिया जाएगा.

रोहतास: सासाराम में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान एक मासूम बच्चा अपने घर से काफी दूर निकल आया. घर की तलाश में वह सड़कों पर इधर-उधर भटक रहा था. तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की बच्चे पर नजर पड़ी. जिसके बाद बच्चे को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाने को उन्होंने घटना की सूचना देकर बच्चे को चाइल्ड केयर में सौंप दिया गया.

रोहतास
बच्चा

दरअसल, सासाराम शहर के चावल तकिया मोहल्ले में ड्यूटी पर तैनात एसआई सुशील कुमार की नजर मासूम बच्चे पर पड़ी. जिसके बाद वो बच्चे से पूछताछ करने लगे. जिसमें उन्हें पता चला कि बच्चा रास्ता भटक गया है. सुशील कुमार ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर इसकी सूचना थाने को दी. वहीं, थाने ने बच्चे के परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर बच्चे को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चाइल्ड केयर में सौंप दिया.

रोहतास
एसआई सुनील कुमार

बच्चे को चाइल्ड केयर को सौंपा
वहीं, एसआई सुनील कुमार ने बताया कि बच्चा दिनभर सड़कों पर घूम रहा था. जिसके बाद मैंने बच्चे को पास बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से खाना खिलाया और बच्चे से उसके परिजनों की जानकारी ली. लेकिन बच्चा अपने घर और परिजनों की जानकारी नहीं दे पा रहा था. जिसके बाद बच्चे को चाइल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चे के माता-पिता की जानकारी मिलते ही उसे घर पहुंचा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.