रोहतास: जिले के दिनारा इलाका में अंतिम चरण के मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में आने वाला दिनारा के सूर्यपूरा थाना अंतर्गत अगरेर खुर्द गांव में ग्रामीणों ने पिछले दो महीने से वोट के बहिष्कार की घोषणा की थी. रविवार को मतदान नहीं करने पर प्रशासन और मतदाताओं में झड़प हो गई. इसके बाद लोगों का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर रायफल के बट से ग्रामीणों और महिलाओं को पीटा है.
बताया जाता है कि रविवार को जब ग्रामीण मतदान केंद्र पर वोट देने नहीं पहुंचे तो प्रशासन मान मनौव्वल करने लगा. आरोप है कि अधिकारी जबरन मतदान करने के लिए लोगों पर दबाव बनाने लगे. जिसके बाद मामला बिगड़ गया. पहले तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें जिला प्रशासन की 7 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बूथ पर भी वीवीपैट को नुकसान पहुंचाया गया. आरोप है कि बाद में पुलिस बल गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की पिटाई की और घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की.
लोगों ने पहले किया पथराव- एसपी
एसपी का कहना है कि कुछ लोग मतदान केंद्र के बाहर इकट्ठा होकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे. रोकने पर उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिस कारण बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद से गांव में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है. लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा है.