ETV Bharat / state

Crime in Rohtas: 4 बैंक लुटेरे हथियार के साथ गिरफ्तार, जल्द अमीर बनने की चाहत ने पहुंचाया हवालात - etv news

रोहतास में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Four Robbers in Rohtas) है. जिले में बीते तीन जून को दिनदहाड़े हुए, बैंक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के पास से लूटकांड में इस्तेमाल किए गए गन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

लुटेरे गिरफ्तार
लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:34 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में बैंक में लूटपाट (Bank Robbery in Rohtas) की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि जिले के बिक्रमगंज में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूटपाट की वारदात को पुलिस ने कड़ी चुनौती के रूप लिया था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए, बिक्रमगंज एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान स्पेशल टीम को बैंक लूट कांड में शामिल अपराधियों के बिक्रमगंज में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली. जानकरी होते ही टीम ने घेराबंदी कर चार कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा

'पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिरों के पास से लूट की घटना में इस्तेमाल किये गए, दो देसी कट्टा सहित सात जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप बैग, दो बाइक और लूट के 13 हजार 840 रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी अजय कुमार उर्फ टाइगर तेंदुआ, श्रीकांत उर्फ मुखा, ओम प्रकाश महतो और बृजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.' - आशीष भारती, एसपी रोहतास

चार लुटेरे गिरफ्तार: एसपी आशीष भारती ने यह भी बताया कि इस गिरोह के सदस्य भोजपुर जिले के पिरो में शिव शक्ति ट्रेडर्स के कर्मचारी गोपाल प्रासाद से एक लाख 98 हजार और बक्सर जिले के नावानगर में बन्धन बैंक के कर्मचारियों से 2 लाख हजार 84 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे. बता दें कि इन चारों पर अलग-अलग थाने में कुल 11 कांड दर्ज है. गौरतलब है कि जिले के बिक्रमगंज इलाके में बीते 3 जून को दिनदहाड़े चार की संख्या में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए, बिक्रमगंज डेहरी रोड में भारत फाइनेंस इंनकलुसन लिमिटेड के कर्मियों से हथियार की नोंक पर 6 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये थे. साथ ही कर्मियों से मारपीट भी की थी.

ये भी पढ़ें- पटना: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस लूटने आए लुटेरों को लोगों ने खदेड़कर दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

रोहतास: बिहार के रोहतास में बैंक में लूटपाट (Bank Robbery in Rohtas) की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि जिले के बिक्रमगंज में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूटपाट की वारदात को पुलिस ने कड़ी चुनौती के रूप लिया था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए, बिक्रमगंज एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान स्पेशल टीम को बैंक लूट कांड में शामिल अपराधियों के बिक्रमगंज में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली. जानकरी होते ही टीम ने घेराबंदी कर चार कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा

'पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिरों के पास से लूट की घटना में इस्तेमाल किये गए, दो देसी कट्टा सहित सात जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप बैग, दो बाइक और लूट के 13 हजार 840 रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी अजय कुमार उर्फ टाइगर तेंदुआ, श्रीकांत उर्फ मुखा, ओम प्रकाश महतो और बृजकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.' - आशीष भारती, एसपी रोहतास

चार लुटेरे गिरफ्तार: एसपी आशीष भारती ने यह भी बताया कि इस गिरोह के सदस्य भोजपुर जिले के पिरो में शिव शक्ति ट्रेडर्स के कर्मचारी गोपाल प्रासाद से एक लाख 98 हजार और बक्सर जिले के नावानगर में बन्धन बैंक के कर्मचारियों से 2 लाख हजार 84 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे. बता दें कि इन चारों पर अलग-अलग थाने में कुल 11 कांड दर्ज है. गौरतलब है कि जिले के बिक्रमगंज इलाके में बीते 3 जून को दिनदहाड़े चार की संख्या में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए, बिक्रमगंज डेहरी रोड में भारत फाइनेंस इंनकलुसन लिमिटेड के कर्मियों से हथियार की नोंक पर 6 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये थे. साथ ही कर्मियों से मारपीट भी की थी.

ये भी पढ़ें- पटना: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस लूटने आए लुटेरों को लोगों ने खदेड़कर दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.