सासाराम: बिहार के सासाराम में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही है. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 43 लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक सुशील खोपड़े ने सासाराम का दौरा किया और दावा किया कि लहां जनजीवन सामान्य हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Sasaram Violence : 'सासाराम हिंसा की हो NIA जांच', BJP सांसद छेदी पासवान ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
सासाराम हिंसा में 43 लोग गिरफ्तार: सासाराम हिंसा में जिन 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें गुलाम कादिर, मोहम्मद शाकिर, शागिर, मो. शमशाद चौधरी, इरफान कुरैशी, तारिख शेख, जहांगीर खां, मुमताज कुरैशी, शाकिर हुसैन, शहजाद, आदिल, मो. इकबाल, गुलाम हुसैन, शेरा शेख, मोहम्मद अनु, गणेश कुमार, रंजन कुमार, अजय कुमार चौधरी, उमाशंकर उर्फ प्यारेलाल, शेषनाथ बिंद, सर्जू कुमार, अंकित चौधरी, रामजी कुमार चौधरी, अंजलि देवी, संजय बिंद, विंदू चौधरी, दशरथ राम, विनोद राम, घमुना देवी, बालमुनि देवी, रीना देवी, राहुल कुमार, आनंद कुमार, चंद्रमा कुमार, अमित कुमार गुप्ता और फकीर कयामी शामिल हैं.
इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: रामनवमी के अगले दिन सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा ने पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रोहतास में शांति व्यवस्था पुनर्बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. एसएसबी, रैपिड एक्शन फोर्स और आईटीबीपी की कई कंपनियों को डिप्यूट किया गया है. हालांकि अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है. इसके बावजूद जिस तरह से एक बार फिर बम धमाका हुआ, उससे अभी भी चुनौती बनी हुई है. आपको बताएं कि धमाके में जो छह लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने उनको भी आरोपी बनाया है. फिलहाल सभी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.
अपर पुलिस महानिदेशक सासाराम दौरे पर: इस बीच सोमवार को सासाराम के मोची टोला में बम ब्लास्ट की वारदात के बाद दंगा प्रभावित इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने गस्ती की. इस दौरान सासाराम के सहजलाल पीर, कादिरगंज, मोची टोला, बारादरी आदि इलाके का फोर्स ने जायजा लिया. वहीं एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े ने सासाराम का दौरा किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ प्रभावित इलाके का दौरा किया. साथ ही संबंधित इलाके में अधिकारियों के साथ गश्ती की और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.
" सासाराम में स्थिति पूरी तरह से सामान्य होती दिख रही है. जहां कहीं भी दिक्कत आ रही है, वहां बातचीत की जा रही है. उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई है. कुछ लोग जो घर छोड़कर चले गए थे, उन लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है"- सुशील खोपड़े, अपर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ, बिहार