ETV Bharat / state

Sasaram Violence: 'घर में रखा सब जल गया, अब खाएंगे क्या?' प्रशासन से पूछ रही बुजुर्ग महिला

सासाराम में रामनवमी के बाद दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. तीन दिनों तक अफवाह का बाजार गर्म रहा. रह रहकर छिटपुट घटनाएं घट रही थी. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से सासाराम हिंसा की आग में झुलसने से बच गया, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को तो झुलसा ही गया. इनमें ही सहफुल्लह गंज की फूलमती देवी. पढ़िये उपद्रवियों ने कैसे घर में आग लगा दी. अब फूलमती को प्रशासन से क्या उम्मीद है.

सासाराम में हिंसक झड़प.
सासाराम में हिंसक झड़प.
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:59 PM IST

सासाराम में हिंसक झड़प.

रोहतासः सासाराम में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था. रामनवमी के बाद यहां हालात बिगड़ गए थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी, दो घरों में आग लगा दी थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया था. प्रशासन की पहल से इन घटनाओं पर रोक लगायी गयी. लेकिन इस झड़प में सासाराम के सहफुल्लह गंज की फूलमती देवी को एक दर्द दे गया.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

प्रशासन से गुहारः फूलमती देवी के घर को उपद्रवियों ने फूंक दिया था. घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया. दरवाजा खिड़कियां तथा चौकी तक जल गई. बुजुर्ग महिला सिर पीट रही है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी उसकी सुध लेने नहीं आया है. फूलमती बताती हैं कि डर से घर छोड़कर भाग गये थे. बहू और पोता गांव चला गये. उपद्रवियों ने सामान जलाकर राख कर दिया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला को अभी भी आस है कि प्रशासन का कोई नुमाइंदाग आएगा और थोड़ी राहत पहुंचाएगा.

क्या हुआ थाः फूलमती ने बताया कि घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया. दरवाजा खिड़कियां तथा चौकी तक जल गई. वे लोग डर से मवेशी को छोड़कर भाग गये थे. घर में पांच बकरियां थी. लौटकर आए तो कुछ नहीं मिला. बकरियों को उपद्रवी लेकर भाग गये होंगे. उसने बताया कि सारा अनाज जल गया. खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. अब प्रशासन से ही उम्मीद है. उसने बताया कि उसे अभी डर लग रहा है, लेकिन घर के लिए लौटकर आना पड़ा.

"रामनवमी के दूसरे दिन घर में आग लगा दी. सारे मवेशी गाय, भैंस, बकरी घर का चौकी तक सब के सब वे लोग ले गए. अनाज जो रखा था जल गया. अब इस उम्र में क्या क्या देखने को मिल रहा है. अब भी डर लग रहा है"- फूलमती देवी, पीड़िता



सासाराम में हिंसक झड़प.

रोहतासः सासाराम में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था. रामनवमी के बाद यहां हालात बिगड़ गए थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी, दो घरों में आग लगा दी थी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया था. प्रशासन की पहल से इन घटनाओं पर रोक लगायी गयी. लेकिन इस झड़प में सासाराम के सहफुल्लह गंज की फूलमती देवी को एक दर्द दे गया.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

प्रशासन से गुहारः फूलमती देवी के घर को उपद्रवियों ने फूंक दिया था. घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया. दरवाजा खिड़कियां तथा चौकी तक जल गई. बुजुर्ग महिला सिर पीट रही है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी उसकी सुध लेने नहीं आया है. फूलमती बताती हैं कि डर से घर छोड़कर भाग गये थे. बहू और पोता गांव चला गये. उपद्रवियों ने सामान जलाकर राख कर दिया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला को अभी भी आस है कि प्रशासन का कोई नुमाइंदाग आएगा और थोड़ी राहत पहुंचाएगा.

क्या हुआ थाः फूलमती ने बताया कि घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया. दरवाजा खिड़कियां तथा चौकी तक जल गई. वे लोग डर से मवेशी को छोड़कर भाग गये थे. घर में पांच बकरियां थी. लौटकर आए तो कुछ नहीं मिला. बकरियों को उपद्रवी लेकर भाग गये होंगे. उसने बताया कि सारा अनाज जल गया. खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. अब प्रशासन से ही उम्मीद है. उसने बताया कि उसे अभी डर लग रहा है, लेकिन घर के लिए लौटकर आना पड़ा.

"रामनवमी के दूसरे दिन घर में आग लगा दी. सारे मवेशी गाय, भैंस, बकरी घर का चौकी तक सब के सब वे लोग ले गए. अनाज जो रखा था जल गया. अब इस उम्र में क्या क्या देखने को मिल रहा है. अब भी डर लग रहा है"- फूलमती देवी, पीड़िता



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.