रोहतासः जिले में लॉकडाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के सुकहरा डेहरी गांव का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को घर से बुलाकर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सीने में मारी गोली
जानकारी अनुसार स्वर्गीय लालमुनि महतो का 45 वर्षीय बेटा गजेंद्र सिंह घर में बच्चे के साथ खेल रहा था. तभी बाइक सवार तीन बदमाश उसके दरवाजे पर आ धमके. दरवाजे से आवाज देकर गजेंद्र को बाहर बुलाया. बाइक के पास जाते ही बदमाशों ने उसके सीने में एक के बाद एक दो गोलियां दाग दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
गोली की आवाज सुनकर गजेंद्र का भतीजा बदमाशों की ओर लपकना चाहा, लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजकुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गए. हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.