रोहतास: जिले के स्थित स्वरा मैदान में पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे.
पीएम मोदी को सुनने पहुंचे कुछ लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि रोहतास में उद्योग की बेहद जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से डेहरी के डालमियानगर का फैक्ट्री बंद होने से कई लोगों की रोजगार छिन गई है. लेकिन एनडीए की सरकार से रोजगार की बड़ी उम्मीद है.
'बिहार में नहीं बने नतीश की सरकार'
रैली में पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि फिर से नीतीश कुमार की सरकार बने. वह चाहते हैं कि इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार बने और बेरोजगारी खत्म किया जाए.
महागठबंधन साधा निशाना
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि आरजेडी और महागठबंधन के लोग विकास के कामों में अड़चनें डालना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लेकर भारत को दुनिया का नंबर वन बना दिया. उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से एनडीए सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कई साल पुराने इतिहास को बदल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में आत्मनिर्भर भारत को लेकर भी चर्चा की और कहा कि बिहार के कैमूर का सोनाचूर चावल किसानों को आत्मनिर्भर बना रहा है.