रोहतास: जिले के राजपुर प्रखण्ड के काव नदी तट पर पुल निर्माण की मांग की जा रही है. इसको लेकर समाजसेवी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने नदी तट पर प्रदर्शन किया. लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए इस नदी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पुल निर्माण करवाने की मांग की.
नदी तट पर प्रदर्शन के बाद बकस बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों को संबोधित करते हुए राजेश कुशवाहा ने कहा कि उस जगह पर पुल निर्माण की मांग क्षेत्र के लोगों की ओर से काफी लंबे समय से की जा रही है. लेकिन डीपीआर बनने के 5 साल बाद भी विभाग की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है. इससे सियांवक पंचायत के नोनियाडिह, जिनोरिया और सियांवक समेत पड़ोस के कई अन्य गांव के लोगों को राजपुर आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों में दिनों-दिन गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.
'जन प्रतिनिधी नहीं लेते कोई सुध'
इसके अलावा राजेश कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को इस नदी को पार कर बजार आना-जाना पड़ता है. वहीं, एक किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए बेवजह 8 किलोमीटर तय करना पड़ता है. लोगों का हाल-बेहाल है और जन-प्रतिनिधि कोई सुध तक नहीं लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विकास के मुद्दे पर ही 15 सालों तक शासन की और चौथी बार भी सत्ता में वापसी हुई है. ऐसे में जनता को उनसे विकास कार्य को लेकर काफी उम्मीदें हैं.
5 साल पहले भेजा गया था डीपीआर
विधायक अनीता देवी ने 5 साल पहले ही कहा था कि नदी में पुल के निर्माण के लिए राशि की डीपीआर तैयार कर विभाग को मंजूरी के लिए भेजी गई थी. इसके बाद भी सरकार की ओर से इस मामले पर आज तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वो डीपीआर ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है.