रोहतासः जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर घर में घुसकर कीमती सामान लेकर भाग रहा था. जिसको लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
चोरी करने आए चोर को लोगों ने पकड़ा
नगर थाना के गौरक्षणी में प्रमोद सिंह नामक एक शख्स के घर में दिनदहाड़े साहेब खान नामक एक युवक घुसकर कीमती सामान गायब करने की फिराक में था. इसी बीच लोगों की इस पर नजर पड़ी और लोगों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को पकड़ लिया और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई.
इलाके में बढ़ी है चोरी की घटना
गौरतलब है कि इन दिनों सासाराम के विभिन्न मोहल्लों में दिनदहाड़े घरों में घुसकर बेखौफ चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने कुछ दिनों पहले चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था.