रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले के तिलौथू में तुतला भवानी पहाड़ी के झरने में नहाने के दौरान डूबने से एक 20 साल के युवक की मौत हो गयी. उसका नाम विश्वजीत राज बताया जाता है. मृतक पटना के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला था. वह अपने दोस्तों के साथ तुतला भवानी धाम पर घूमने आया था. इसी दौरान नहाने के क्रम में पानी के तेज बहाव में वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: परिवार संग गए थे पिकनिक मनाने, मांझर कुंड में डूबती पत्नी को बचाने गए JE की मौत, देखें वीडियो
बताया जाता है कि पटना निवासी विश्वजीत अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने तुतला भवानी झरना के पास आया था. उसी दौरान वह नहाने के लिए गया. वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि उल वक्त वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये. युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.
बताते चले कि जिले कि पिकनिक मनाने परिवार संग रोहतास के मांझर कुंड (Manjhar Kund) गए भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार सिंह की डूबने से मौत (Dies due to drowning) हो गई थी. यह हादसा तब हुआ जब उनकी पत्नी अचानक गहरे पानी में डूबने लगी थी. अर्धांगिनी को बचाने की जद्दोजहद में अशोक की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जेई अशोक अपनी पत्नी किरण देवी के साथ सासाराम के नजदीक मांझर कुंड पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान सभी कुंड में नहाने लगे. नहाने के क्रम में उनकी पत्नी तेज पानी में बहाव में अचानक बहने लगी. अशोक ने जब अपनी पत्नी को बहता हुआ देखा तो बचाने के लिए पास चले गए. इसके बाद अशोक खुद गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. हालांकि, पत्नी को कुंड में नहा रहे अन्य लोगों ने किसी तरह से बचा लिया. साथ ही मृतक जेई के शव को भी बाहर निकाल लिया था.
ये भी पढ़ें: गाड़ी पार्किंग के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल