रोहतास: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव जिले के बिक्रमगंज में शहीद खुर्शीद खान के परिजनों से मिले. इसी दौरान पप्पू यादव ने शहीद के परिजन को 50 हजार नकद राशि दी और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
आर्थिक मदद के तौर पर दिए 50 हजार रुपये
दरअसल, खुर्शीद खान पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और घुसिया कला गांव में आयोजित शोक सभा में शामिल होकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. वहीं उन्होंने पार्टी की तरफ से 50 हजार रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिया और शहीद खुर्शीद खान के बच्चे का एडमिशन सेंट्रल स्कूल में करवाने और उनकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद करने की बात कही.
'केंद्र सरकार करें मदद'
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से मांग की है कि शहीद खुर्शीद खान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपये उनके बूढ़े माता-पिता को दिया जाए. उन्होंने कहा कि देश के जो भी शहीद जवान है, उनके परिजनों को नौकरी के साथ-साथ बच्चों और उनके माता-पिता का ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमसे घुसिया के लोग जो उम्मीद रखे है. हम सब करने के लिए तैयार है. हमे गर्व है रोहतास के लाल खुर्शीद खान पर जिन्होंने अपनी जीवन देश खातिर कुर्बान कर दिया. जिसे यह देश कभी नहीं भुलेगा.