रोहतास : बिहार के रोहतास में शनिवार को धन्यवाद यात्रा को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जिले के डालमियानगर के झंडा चौक मैदान पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. दरअसल, बीते दिनों डालमियानगर स्थित क्वार्टरों को खाली करने के आदेश के विरुद्ध जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने क्वार्टर बचाओ आंदोलन का मजबूती से साथ दिया था. अब सर्वोच्च न्यायालय ने क्वार्टरों को खाली कराने पर रोक लगाने का आदेश दिया तो पप्पू यादव धन्यवाद यात्रा के तहत यहां पहुंचे और लोगों को उनकी लड़ाई के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें : Bihar News: 'बरसात में मकड़ी का जाल नहीं हटाते, हम तो इंसान हैं..' डालमियानगर के लोगों का दर्द सुनिए..
रेल फैक्ट्री के लिए लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प : जाप सुप्रीमो ने कहा कि जनता की हर मुसीबत में हम लोग उनके काम आएं, सदैव यही कोशिश रहती है और हमें ये प्रेरणा जनता के द्वारा दी गई विश्वास से मिलती है. पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी अपने नाम के हिसाब से जनता की अधिकार की न सिर्फ बात करती है, उसके लिए लगातार प्रयासरत भी है. आगे भी जबतक रेलवे फैक्ट्री नहीं लगेगी तबतक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
"जनता ने जिस तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ी उसके लिए उन्हें धन्यवाद देने आया हूं. मेरे लिए सबसे बड़ा सवाल डालमियानगर के इतिहास को बचाने का है. इसलिए डालमियानगर में रेलवे फैक्ट्री शुरू करने की मांग करता हूं. यह काम हो जाने के बाद यहां कितना रोजगार बढ़ेगा. इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. इसलिए मैं संकल्प लेता हूं कि यहां जब तक रेलवे फैक्ट्री नहीं लगेगी. हमलोगों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी". - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
पप्पू यादव ने लोगों को दिया धन्यवाद :जाप सुप्रीमो ने सर्वोच्च न्यायालय के जनहित में लिये गए फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके आशियाने को वे कभी उजड़ने नहीं देंगें. साथ ही अगली लड़ाई अब वे डालमियानगर रेल कारखाने को शुरू करने के लिए करेंगे. ताकि अब आवास के बाद लोगों को रोटी और कपड़ा के लिए कहीं अन्य प्रदेश में अपना परिवार छोड़कर न जाना पड़े.
हमेशा डालमियानगर का साथ देने की बात कही : पप्पू यादव ने कहा कि जब मुझे डालमियानगर क्वार्टरों को खाली करने के आदेश की जानकारी पार्टी के नेता सह डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार से मिली तो मैंने बिना किसी देरी के इस आदेश को कानूनी रूप से लड़ने के लिए पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता को डेहरी भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और लोगों के आशियाने को उजड़ने से बचाने के लिए गोली खाने का भी वादा किया.