ETV Bharat / state

'बिहार के किसानों के साथ छलावा कर रही केंद्र सरकार', सब्जियों की प्रदर्शनी में बोले मंत्री मुरारी गौतम

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 12:48 PM IST

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के किसानों की समस्या पर विचार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि किसानों के मूल्य भी दिलवाने में नाकाम रही है. सिर्फ केंद्र की सरकार किसानों के हित करने की ढकोसला करते रहती है. पिछले सत्ता से लेकर आज तक किसानों का हित नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम
पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम
मुरारी प्रसाद गौतम, पंचायती राज मंत्री

रोहतास: बिहार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने सासाराम के करपूरवा स्थित आदर्श कुशवाहा सब्जी मंडी में सब्जियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आजतक केंद्र की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं पर कोई विचार नहीं किया है. इस कारण से राज्य समेत पूरे देश के किसान अब सरकार से ऊब चुके हैं. इसके साथ ही आक्रोशित भी हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप, मसौढ़ी में लगातार हो रहा प्रदर्शन

किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा: मुरारी प्रसाद गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार किसानों के हित में काम करने का बात करती है, जो पूरी तरह से ढकोसला है. जबकि आज भी किसान अपनी फसल को उपजाने में जितनी लागत लगाते हैं. उनलोगों का लागत भी नहीं निकल पाता है. उन्होंने कहा कि अब किसानों की थैली मे अनाज के अलावे कुछ भी नहीं बचा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने केंद्र की सरकार पर हमला किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को उनकी उपज का मूल्य दिलवाने में विफल रही है.

मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा
मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा

किसानों को दाम दिलाए सरकार: मंत्री ने बताया कि बिहार के किसान की स्थिति बहुत ही नाजुक हो गई है. जिसमें खासकर सब्जी उत्पादक किसान बदहाल स्थिति में हैं. उन्होंने बताया कि कीटनाशक तथा उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं निजी कंपनियां पौधों के औषधि के नाम पर लूट मचा कर रखी है. इस परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि किसानों के उत्पादन का समुचित मूल्य दिलवाए और कृषि में सामानों की लागत कम करे. ताकि किसानों को खाद, बीज तथा कीटनाशक के मूल्य में कमी हो पाए.

ये भी पढ़ें: सरकार की नाकामी पर सड़क से सदन तक होगा आंदोलन, सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज


मुरारी प्रसाद गौतम, पंचायती राज मंत्री

रोहतास: बिहार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने सासाराम के करपूरवा स्थित आदर्श कुशवाहा सब्जी मंडी में सब्जियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आजतक केंद्र की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं पर कोई विचार नहीं किया है. इस कारण से राज्य समेत पूरे देश के किसान अब सरकार से ऊब चुके हैं. इसके साथ ही आक्रोशित भी हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप, मसौढ़ी में लगातार हो रहा प्रदर्शन

किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा: मुरारी प्रसाद गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार किसानों के हित में काम करने का बात करती है, जो पूरी तरह से ढकोसला है. जबकि आज भी किसान अपनी फसल को उपजाने में जितनी लागत लगाते हैं. उनलोगों का लागत भी नहीं निकल पाता है. उन्होंने कहा कि अब किसानों की थैली मे अनाज के अलावे कुछ भी नहीं बचा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने केंद्र की सरकार पर हमला किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को उनकी उपज का मूल्य दिलवाने में विफल रही है.

मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा
मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा

किसानों को दाम दिलाए सरकार: मंत्री ने बताया कि बिहार के किसान की स्थिति बहुत ही नाजुक हो गई है. जिसमें खासकर सब्जी उत्पादक किसान बदहाल स्थिति में हैं. उन्होंने बताया कि कीटनाशक तथा उर्वरक के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं निजी कंपनियां पौधों के औषधि के नाम पर लूट मचा कर रखी है. इस परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि किसानों के उत्पादन का समुचित मूल्य दिलवाए और कृषि में सामानों की लागत कम करे. ताकि किसानों को खाद, बीज तथा कीटनाशक के मूल्य में कमी हो पाए.

ये भी पढ़ें: सरकार की नाकामी पर सड़क से सदन तक होगा आंदोलन, सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.