रोहतास: जिले के पैक्स चुनाव में तीसरी बार जीते एक नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने महिलाओं के साथ गाली गलौज की. पैक्स अध्यक्ष ने देर रात अपने विरोधियों के घर में घुस कर हंगामा किया. वहीं, इस दौरान वे हथियार से लैस होकर फायरिंग भी की. ईटीवी भारत के हाथ लगे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पैक्स अध्यक्ष के समर्थक किस तरह हंगामा कर रहे हैं.
धमकाने का लगा आरोप
दरअसल, इन्द्रपुरी इलाके के चकन्हा पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर अपने विरोधियों को धमकाने का आरोप लगा है. इस संबंध में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन के अलावा 4 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.
'महिलाओं से की मारपीट'
बताया जाता है कि बीती रात जब पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित हुआ. इसके बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने जीत की खुशी में जुलूस निकला. इस दौरान उनके समर्थकों ने अपने एक विरोधी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की. आरोप है कि महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट भी की गई. इसको लेकर इंद्रपुरी थाने में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़े- दिल्ली अग्निकांड: अररिया पहुंचा मृत भाईयों का शव, गांव में मचा कोहराम
गांव में बढ़ा तनाव
पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. उनके खिलाफ साजिश की गयी है. महिला की तरफ से लगाए गए आरोप गलत हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.