रोहतास: रोहतास पुलिस भी एडवांस तकनीक से लैस हो गया है. रोहतास पुलिस को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इटरसेप्टर कार (Rohtas Police got interceptor car) मिली है, इससे ओवर स्पीड वाहनों के चालान (overspeed challan will deduct Eaisly In Rohtas) भी आसानी से हो सकेंगे. खासकर नेशनल हाईवे पर ओवरस्पीडिंग तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस ने कमर कस ली है. ऐसे में रोहतास पुलिस को बड़ी सौगात मिली है दरसअल यहां जिले की पुलिस को लेजर गन से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल मुहैया कराई गई है. बड़ी बात यह है कि इस व्हीकल के माध्यम से आधुनिक तरीके से पुलिस ओवरस्पीडिंग करने वालों पर लगाम लगाएगी.
ये भी पढ़ें- सासाराम में जाम को लेकर एक्शन में DM, खुद सड़क पर उतरे, GT का जल्द होगा चौड़ीकरण
इंटरसेप्टर व्हिकल में लगी मशीन से ओवरस्पीडिंग की होगी जांच: रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas ASP Ashish Bharti) ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर समीक्षा की गई जिसमें यह पाया गया कि अक्सर दुर्घटनाएं यही होती हैं. जिसे लेकर बिहार पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग के लिए इंटरसेप्टर व्हीकल मुहैया कराई गई है. इंटरसेप्टर व्हिकल में लगी मशीन से ओवरस्पीडिंग करने वालों की जांच होगी जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी वही यातायात नियमों के उलंघन से भी लोग बचेंगे.
क्या है इंटरसेप्टर व्हीकल: वाहन में लगे कैमरों की सहायता से यातायात पुलिस 300 मीटर की दूरी से वाहनों की नंबर प्लेट में लिखे नंबर आसानी से पढ़ सकेगी. 800 मीटर की दूरी से ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों को भी मापा जा सकता है जिससे बाद में उनकी गति पर सुधार करने का काम आसानी से हो सकेगा. इसके अलावा इस वाहन की तकनीकी सुविधाओं के चलते रात में भी सुगमता के साथ यातायात पुलिस को कार्रवाई में आसानी होगी.
"इंटरसेप्टर कार में लगी मशीन से ओवरस्पीडिंग करने वालो की जांच होगी. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी वही यातायात नियमों के उलंघन से भी लोग बचेंगे" - आशीष भारती, एसपी रोहतास
ये भी पढ़ें- रोहतास: भीषण जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार, यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन