ETV Bharat / state

प्रवासी भारतीय दिवस: बिहार के ऐसे युवा जो विदेशों में अपने टैलेंट का बिखेर रहे हैं जलवा - etv bharat

ईटीवी भारत आपको बिहार के प्रवासी नागरिक (Overseas Citizens of Bihar) से मिलाने जा रहा है, जिन्होंने अपने हुनर की बदौलत विदेशों में बिहार और देश का नाम रोशन किया हैं. अपने टैलेंट के बल पर ये सभी विदेशों में भी कामयाबी का झंडा गाड़ रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

Pravasi Bharatiya Divas
Pravasi Bharatiya Divas
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 12:56 PM IST

रोहतास: प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) पर ईटीवी भारत वैसे बिहारी शख्सियत से आपको रू-ब-रू कराने जा रहा है जो अपने टैलेंट के बल पर विदेशों में भी कामयाबी का झंडा गाड़कर बेहतर मुकाम पर है और बिहार उनके रोम रोम में बसा हुआ है. बिहार के डेहरी की रहने वाली सिद्धि अग्रवाल इन दिनों अमेरिका के मिशिगन स्टेट में रहती हैं. पढ़ाई भी उन्होंने डेहरी के मॉडल स्कूल डालमिया नगर से ही की और आज वे अमेरिका के मिशिगन स्टेट में आटोमोटिव कंपनी में कंसलटेंट की नौकरी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सिद्धि अग्रवाल का कहना है कि बिहार और रोहतास जिला उनके हृदय में बसा हुआ है. वो बिहार को बहुत मिस करती हैं. खासकर अपने इलाके के खानपान बहुत याद आता है. जब भी वह इंडिया आती हैं, तो अपने माता पिता निर्मला मारोडिया और विनोद मारोडिया से मिलने डेहरी जरूर आती हैं. सिद्धि अग्रवाल कहती हैं कि दुनिया में कहीं भी रहे, लेकिन उनका मन उनके प्रदेश और देश में ही रहता है.

बिहार के प्रवासी नागरिक

तस्वीरों में दिखने वाली यह स्निग्धा अग्रवाल है. दरअसल, मूल रूप से डेहरी की रहने वाली स्निग्धा बांग्लादेश में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी में कंट्री हेड है. 12वीं तक की पढ़ाई डेहरी के मॉडल स्कूल से करने के बाद नई दिल्ली के बड़े संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और उसके बाद बांग्लादेश में अभी 4 से 5 फैक्ट्रियों को संचालित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- सौहार्द की मिसाल: बहुसंख्यकों के लिए नज़ीर बना अल्पसंख्यकों का अस्पताल, गरीबों का होता है मुफ्त इलाज

स्निग्धा अग्रवाल बिहार को काफी मिस करती है और कहती है कि उनकी इच्छा है कि आने वाले समय में रोहतास जिले के डेहरी में एक फैक्ट्री लगाई जाए. जो तरह-तरह के डिजाइनर कपड़े बनाए. जहां ट्रेनिंग और बाजार सब की व्यवस्था की जाए. वो बिहार से लगातार जुड़ी रहती हैं. स्निग्धा के माता पिता डेहरी ऑन सोन में ही रहते हैं. फिलहाल, अपने पूरे परिवार के साथ वो बांग्लादेश के ढाका में रहती हैं. ढाका के बड़े-बड़े बिजनेस घरानों में स्निग्धा अग्रवाल की पैठ है.

वहीं, समीर कुमार भी डेहरी ऑन सोन के रहने वाले हैं. इन दिनों कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहे हैं और एक निजी कंपनी में बड़े पद पर नौकरी कर रहे हैं. समीर खासकर बिहार को बहुत मिस करते हैं और कहते हैं कि एक बिहारी को बिहार से तो निकाला जा सकता है, लेकिन एक बिहारी के अंदर से बिहार को कभी नहीं निकाला जा सकता है. बिहार के खानपान लिट्टी-चोखा, पीठा आज भी वे लोग कनाडा में बनाकर खाते हैं. इतना ही नहीं बिहार के जो फेस्टिवल है, उसे बहुत मिस करते हैं. उनके दिल में बिहार बसा हुआ है. समीर कहते हैं कि वह अपने परिवार को, बिहार को और बिहार के दोस्तों को बहुत मिस करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) पर ईटीवी भारत वैसे बिहारी शख्सियत से आपको रू-ब-रू कराने जा रहा है जो अपने टैलेंट के बल पर विदेशों में भी कामयाबी का झंडा गाड़कर बेहतर मुकाम पर है और बिहार उनके रोम रोम में बसा हुआ है. बिहार के डेहरी की रहने वाली सिद्धि अग्रवाल इन दिनों अमेरिका के मिशिगन स्टेट में रहती हैं. पढ़ाई भी उन्होंने डेहरी के मॉडल स्कूल डालमिया नगर से ही की और आज वे अमेरिका के मिशिगन स्टेट में आटोमोटिव कंपनी में कंसलटेंट की नौकरी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सिद्धि अग्रवाल का कहना है कि बिहार और रोहतास जिला उनके हृदय में बसा हुआ है. वो बिहार को बहुत मिस करती हैं. खासकर अपने इलाके के खानपान बहुत याद आता है. जब भी वह इंडिया आती हैं, तो अपने माता पिता निर्मला मारोडिया और विनोद मारोडिया से मिलने डेहरी जरूर आती हैं. सिद्धि अग्रवाल कहती हैं कि दुनिया में कहीं भी रहे, लेकिन उनका मन उनके प्रदेश और देश में ही रहता है.

बिहार के प्रवासी नागरिक

तस्वीरों में दिखने वाली यह स्निग्धा अग्रवाल है. दरअसल, मूल रूप से डेहरी की रहने वाली स्निग्धा बांग्लादेश में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी में कंट्री हेड है. 12वीं तक की पढ़ाई डेहरी के मॉडल स्कूल से करने के बाद नई दिल्ली के बड़े संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और उसके बाद बांग्लादेश में अभी 4 से 5 फैक्ट्रियों को संचालित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- सौहार्द की मिसाल: बहुसंख्यकों के लिए नज़ीर बना अल्पसंख्यकों का अस्पताल, गरीबों का होता है मुफ्त इलाज

स्निग्धा अग्रवाल बिहार को काफी मिस करती है और कहती है कि उनकी इच्छा है कि आने वाले समय में रोहतास जिले के डेहरी में एक फैक्ट्री लगाई जाए. जो तरह-तरह के डिजाइनर कपड़े बनाए. जहां ट्रेनिंग और बाजार सब की व्यवस्था की जाए. वो बिहार से लगातार जुड़ी रहती हैं. स्निग्धा के माता पिता डेहरी ऑन सोन में ही रहते हैं. फिलहाल, अपने पूरे परिवार के साथ वो बांग्लादेश के ढाका में रहती हैं. ढाका के बड़े-बड़े बिजनेस घरानों में स्निग्धा अग्रवाल की पैठ है.

वहीं, समीर कुमार भी डेहरी ऑन सोन के रहने वाले हैं. इन दिनों कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहे हैं और एक निजी कंपनी में बड़े पद पर नौकरी कर रहे हैं. समीर खासकर बिहार को बहुत मिस करते हैं और कहते हैं कि एक बिहारी को बिहार से तो निकाला जा सकता है, लेकिन एक बिहारी के अंदर से बिहार को कभी नहीं निकाला जा सकता है. बिहार के खानपान लिट्टी-चोखा, पीठा आज भी वे लोग कनाडा में बनाकर खाते हैं. इतना ही नहीं बिहार के जो फेस्टिवल है, उसे बहुत मिस करते हैं. उनके दिल में बिहार बसा हुआ है. समीर कहते हैं कि वह अपने परिवार को, बिहार को और बिहार के दोस्तों को बहुत मिस करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.