ETV Bharat / state

11 फरवरी को तीनों न्यायालय में होगा लोक राष्ट्रीय अदालत, ज्यादा से ज्यादा वादों के निपटारे पर जोर - ईट

Rohtas News बिहार के रोहतास में 11 फरवरी को साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat in Rohtas) का आयोजन किया जाना है. जिसमें खासकर मोटर वाहन एक्ट से संबंधित मामलों के निष्पादन पर जोर दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में  लोक अदालत
रोहतास में लोक अदालत
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:08 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सामाजिक परिवेश में लोग कई तरीके से पीड़ित हैं. कई तरह की समस्याएं लोगों के सामने आती रहती है. जिसमें कई ऐसी समस्याएं हैं जिसे राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा न्यायालय के द्वारा किया जाता है. उसी कड़ी में 11 फरवरी को रोहतास के तीनों न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन (Lok Adalat Organizing In Rohtas) किया जाएगा. इस दौरान कई मुद्दों का निपटारा भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : रोहतास में UP का बालू माफिया गिरफ्तार, ट्रक-हाइवा समेत 4 ओवर लोडेड वाहन जब्त


इंश्योरेंस कंपनियों और वकीलों के साथ बैठक: दअरसल राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिविल जज छेदी राम ने विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों, सरकारी अधिवक्ताओं तथा संबंधित लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि निर्देश दिया कि मोटर वाहन एक्ट में ज्यादा से ज्यादा सुलहनामा पर जोड़ दिया जाए ताकि पीड़ितों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.


"राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के तीनों अनुमंडल डेहरी, सासाराम व बिक्रमगंज में होगा. जिसमें पैरा लीगल वालंटियर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इस पर जोर दिया जा रहा है." -छेदी राम (सचिव) विधिक सेवा प्राधिकार


पैरा लीगल वालेंटियर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी: इस दौरान छेदी राम ने बताया कि नालसा के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के तीनों अनुमंडल डेहरी, सासाराम व बिक्रमगंज में होगा. जिसमें पैरा लीगल वालंटियर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इस पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से खासकर एमबी क्लेम को ज्यादा से ज्यादा सुलह कराने का प्रयत्न किया जाएगा ताकि पीड़ित का भुगतान हो सके व कम्पंसेशन का लाभ मिल सके.

रोहतास: बिहार के रोहतास में सामाजिक परिवेश में लोग कई तरीके से पीड़ित हैं. कई तरह की समस्याएं लोगों के सामने आती रहती है. जिसमें कई ऐसी समस्याएं हैं जिसे राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा न्यायालय के द्वारा किया जाता है. उसी कड़ी में 11 फरवरी को रोहतास के तीनों न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन (Lok Adalat Organizing In Rohtas) किया जाएगा. इस दौरान कई मुद्दों का निपटारा भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : रोहतास में UP का बालू माफिया गिरफ्तार, ट्रक-हाइवा समेत 4 ओवर लोडेड वाहन जब्त


इंश्योरेंस कंपनियों और वकीलों के साथ बैठक: दअरसल राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिविल जज छेदी राम ने विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों, सरकारी अधिवक्ताओं तथा संबंधित लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि निर्देश दिया कि मोटर वाहन एक्ट में ज्यादा से ज्यादा सुलहनामा पर जोड़ दिया जाए ताकि पीड़ितों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.


"राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के तीनों अनुमंडल डेहरी, सासाराम व बिक्रमगंज में होगा. जिसमें पैरा लीगल वालंटियर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इस पर जोर दिया जा रहा है." -छेदी राम (सचिव) विधिक सेवा प्राधिकार


पैरा लीगल वालेंटियर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी: इस दौरान छेदी राम ने बताया कि नालसा के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के तीनों अनुमंडल डेहरी, सासाराम व बिक्रमगंज में होगा. जिसमें पैरा लीगल वालंटियर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा वादों का निष्पादन हो इस पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से खासकर एमबी क्लेम को ज्यादा से ज्यादा सुलह कराने का प्रयत्न किया जाएगा ताकि पीड़ित का भुगतान हो सके व कम्पंसेशन का लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.