ETV Bharat / state

सासाराम टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर से टैक्स वसूली, बोले आक्रोशित लोग- हो रही मनमानी

सासाराम टोल प्लाजा (Sasaram Toll Plaza) पर अब ट्रैक्टर से भी टैक्स वसूली हो रही है. जिसका किसानों ने विरोध किया है. इनके समर्थन में स्थानीय नेता भी उतर आए हैं. जानिए क्या है ट्रैक्टर से टैक्स लेने की वजह ?

x
x
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 12:35 PM IST

रोहतासः बिहार के सासाराम स्थित टोल प्लाजा (Farmer Upset Due To Tax Collection) पर कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है. जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है. टोल प्लाजा (Oppose To Tax Collection From Tractor) पर किसानों से टोल टैक्स मांगा गया तो किसानों ने इसका विरोध किया.

ये भी पढ़ेंः बिना टैक्स दिए ही केंद्रीय मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लाजा किया पार, देखते रह गए कर्मचारी

देखें वीडियो

बता दें कि रोहतास के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शिवसागर के पास टोल प्लाजा स्थित है. जहां ट्रैक्टर से भी टोल प्लाजा के कर्मी टैक्स की वसूली कर रहे हैं. जिसके बाद कई ट्रैक्टर चालक टोल के गेट के बैरियर को तोड़ते हुए निकल गए और टैक्स देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर जमीन मुआवजे को लेकर थावे प्रखंड के लोगों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि टोल प्लाजा पर कृषि कार्य में लगने वाले स्थानीय किसानों के ट्रैक्टर से टैक्स नहीं लिया जाता था. लेकिन अचानक एनएचएआई ( NHAI ) के प्रबंधन के इस फैसले से किसानों में काफी आक्रोश है और स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, टोल प्लाजा प्रबन्धन की इस मनमानी के खिलाफ स्थानीय राजद नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है और आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है.

इस संबंध में प्लाजा के अधिकारी का कहना है कि बहुत से लोग ट्रैक्टरों का कमर्शियल उपयोग करने लगे हैं. ऐसे में टोल कर्मियों के द्वारा टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है, इस सिलसिले में उन्हें पत्र भी मिला है. उसी आलोक में ट्रैक्टर से टैक्स की वसूली की जा रही है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


रोहतासः बिहार के सासाराम स्थित टोल प्लाजा (Farmer Upset Due To Tax Collection) पर कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है. जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है. टोल प्लाजा (Oppose To Tax Collection From Tractor) पर किसानों से टोल टैक्स मांगा गया तो किसानों ने इसका विरोध किया.

ये भी पढ़ेंः बिना टैक्स दिए ही केंद्रीय मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लाजा किया पार, देखते रह गए कर्मचारी

देखें वीडियो

बता दें कि रोहतास के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शिवसागर के पास टोल प्लाजा स्थित है. जहां ट्रैक्टर से भी टोल प्लाजा के कर्मी टैक्स की वसूली कर रहे हैं. जिसके बाद कई ट्रैक्टर चालक टोल के गेट के बैरियर को तोड़ते हुए निकल गए और टैक्स देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर जमीन मुआवजे को लेकर थावे प्रखंड के लोगों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि टोल प्लाजा पर कृषि कार्य में लगने वाले स्थानीय किसानों के ट्रैक्टर से टैक्स नहीं लिया जाता था. लेकिन अचानक एनएचएआई ( NHAI ) के प्रबंधन के इस फैसले से किसानों में काफी आक्रोश है और स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, टोल प्लाजा प्रबन्धन की इस मनमानी के खिलाफ स्थानीय राजद नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है और आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है.

इस संबंध में प्लाजा के अधिकारी का कहना है कि बहुत से लोग ट्रैक्टरों का कमर्शियल उपयोग करने लगे हैं. ऐसे में टोल कर्मियों के द्वारा टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है, इस सिलसिले में उन्हें पत्र भी मिला है. उसी आलोक में ट्रैक्टर से टैक्स की वसूली की जा रही है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.