रोहतास: दिनारा थाना क्षेत्र के भानस ओपी अंतर्गत एनएच 30 स्थित कटियारा गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. घायलों की हालत को नाजुक को देखते हुए कोचस पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक व्यक्ति की पहचान काराकट निवासी 42 भोला प्रजापति के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: वैशाली: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बाइक को टक्कर मार मौके से फरार हुआ कार ड्राइवर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर काराकाट से कोचस आ रहे थे. तभी रास्ते में कटियारा गांव के समीप कार से टक्कर हो गई. वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में भोला प्रजापति की मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि अन्य दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि सड़क हादसे में भोला प्रजापति को सिर में गहरी चोट लगी थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.