रोहतास: जिले में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन वाहन ने भीषण टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिये निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना चेनारी इलाके की है.
बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन लोग अपने नजदीकी रिश्तेदार के रोका में शामिल लेने परसथुआ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी राजू पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- प्याज पर बिहार में सियासी घमासान, अलग-अलग राग अलाप रहीं पार्टियां
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं एक घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में एडमिट कराया गया है. दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.