रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के आमाड़ी चौक के पास नासरीगंज के पास एक तेज गति ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि गोडारी थाना क्षेत्र के बेदवालिया गांव के रहने वाले दिनेश सिंह और राकेश सिंह बाइक से कही जा रहे थे. इस दौरान नासरीगंज के पास एक तेज गति ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया. एनएमसीएच ले जाने की क्रम में दिनेश सिंह की मौत हो गई.
ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया.