रोहतास: जिले में कोरोना वायरस ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं. सासाराम में कोरोना वायरस का पहला मामला मिलने के बाद जिले के कई और प्रखंडों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने लगे हैं. इसी सिलसिले में करगहर में भी कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे प्रखंड में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है.
करगहर में एक युवक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और आम लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. प्राथमिक स्वस्थ्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि देर शाम रोहतास में 16 संदिग्धों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें सासाराम के निजी क्लिनिक में कार्यरत करगहर का एक युवक संक्रमित पाया गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संदिग्ध के 6 परिवारों को हाई स्कूल डिभियां में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा है.
कोरोना संक्रमित महिला अस्पताल में भर्ती
डॉक्टर अनिल कुमार ने आगे कहा कि संक्रमित उक्त युवक सासाराम के एक नर्सिंग होम में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नर्सिंग होम में इलाज कराने वाली पहली संक्रमित महिला के केस सामने आने के बाद निजी क्लीनिक को सील कर चिकित्सक और कार्य करने वाले सभी कर्मियों को जांच के लिए नारायण मेडिकल अस्पताल भेजा गया और 14 दिनों तक क्वारंटाइन कर दिया गया. डॉक्टर ने कहा कि इसके साथ ही किलनिक में आने वाले सभी मरीजों की पहचान कर जांच कराई जा रही है.