रोहतास(बिक्रमगंज): जिले से रेल टिकट में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार भी किया है. मामला बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदूनी चौक स्थित एक मार्केट में रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर का है. इसके संचालक को फर्जीवाड़े के मामले में रेलवे पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक आरा, बक्सर और सासाराम रेलवे पुलिस की संयुक्त छापेमारी का नेतृत्व सासाराम के आरपीएफ निरीक्षक पीके रावत ने किया. रेल टिकट बुकिंग के नाम से संचालित दुकान के संचालक पप्पू चौधरी को कई अहम दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया. छापेमारी करने पहुंची टीम ने लैपटॉप सहित अन्य सामानों को जब्त किया.
कुछ भी बोलने से बच रहे अधिकारी
हालांकि, छापेमारी करने गई टीम मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. रेलवे टिकट बुकिंग में किस तरह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था, इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पप्पू चौधरी दुकान चलाते थे. वह ई-मेल और अन्य माध्यमों से लोगों को टिकट मुहैया कराता था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलि स पप्पू चौधरी को रेलवे कोर्ट गया में पेश करेगी. जिसके बाद सबूतों के आधार पर जुर्माना या जेल जाने की उम्मीद जताई जा रही है.