ETV Bharat / state

रोहतास: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और दुकानदारों के बीच नोंकझोंक, उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी - rohtas news

रोहतास जिले के डेहरी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस का अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया. इस दौरान गुस्साए पुलिसकर्मियों और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई.

encroachment in rohtas
encroachment in rohtas
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 12:54 PM IST

रोहतास: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर डेहरी थाने के एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता दल बल के साथ मुख्य बाजार पहुंचे. और यहां लगने वाले ठेले और फुटपाथी दुकानदारों को हटाना शुरू कर दिया. जिसका दुकानदार विरोध करने लगे.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि, विशेषज्ञों से जानें इसकी वजह और परिणाम

अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक
दुकानदारों के विरोध के बाद स्थिति यहां अनियंत्रित हो गई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. वहीं अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके ठेले को उलट दिया और उनके साथ मारपीट की.

encroachment in rohtas
अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
इधर, आक्रोशित लोगों ने डेहरी थाने का घेराव किया और इसके बाद जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि थाने के आसपास अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही थाने का घेराव करने वालो को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस के साथ भिड़ने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है. जिनपर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि डेहरी में थाने के आसपास अतिक्रमणकारियों ने अपना पैर जमा रखा है. आलम यह है कि शहर के मुख्य बाजार से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से कभी कभी एंबुलेंस भी फंस जाती है. इसी के मद्देनजर एसपी आशीष भारती ने डेहरी थाने के एसएचओ को थाने के आसपास अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रोहतास: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर डेहरी थाने के एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता दल बल के साथ मुख्य बाजार पहुंचे. और यहां लगने वाले ठेले और फुटपाथी दुकानदारों को हटाना शुरू कर दिया. जिसका दुकानदार विरोध करने लगे.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि, विशेषज्ञों से जानें इसकी वजह और परिणाम

अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक
दुकानदारों के विरोध के बाद स्थिति यहां अनियंत्रित हो गई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. वहीं अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके ठेले को उलट दिया और उनके साथ मारपीट की.

encroachment in rohtas
अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
इधर, आक्रोशित लोगों ने डेहरी थाने का घेराव किया और इसके बाद जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि थाने के आसपास अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही थाने का घेराव करने वालो को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस के साथ भिड़ने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है. जिनपर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि डेहरी में थाने के आसपास अतिक्रमणकारियों ने अपना पैर जमा रखा है. आलम यह है कि शहर के मुख्य बाजार से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से कभी कभी एंबुलेंस भी फंस जाती है. इसी के मद्देनजर एसपी आशीष भारती ने डेहरी थाने के एसएचओ को थाने के आसपास अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Feb 21, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.