ETV Bharat / state

रोहतास में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, नवजात और महिला की हुई मौत

रोहतास के कच्छवां घरवासडीह मठ के समीप तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मुख्य मार्ग पर ही गिर पड़े. बाइक पर सवार महिला व गोद में लिए तीन माह की बच्ची गिर कर ट्रक की चपेट में आ गई. जिसमें महिला व नवजात की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

हादसे के बाद मौके पर जमी भीड़
हादसे के बाद मौके पर जमी भीड़
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:21 AM IST

रोहतास: रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह मठ के समीप तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मुख्य मार्ग पर ही गिर पड़े. बाइक पर सवार महिला व गोद में लिए तीन माह की बच्ची गिर कर ट्रक की चपेट में आ गई. जिसमें महिला व नवजात की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतका ओसांव गांव निवासी 45 वर्षीय लीलावती देवी व नवजात तीन माह की बच्ची रेयांस की मौत हो गई. बाइक सवार अशोक कुमार यादव जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'

ग्रामीणों ने घंटों जाम लगाए रखा
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से जख्मी के ईंटम्हां निजी क्लिनिक में इलाज जारी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि अशोक कुमार यादव बाइक पर अपनी पत्नी लीलावती देवी के साथ तीन माह के नवजात पौत्री को टीका दिलाने नासरीगंज जा रहे थे. घटनास्थल के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की खबर सुन काराकाट अंचल अधिकारी रवि राज कच्छवां थानध्यक्ष कुमार गौरव घटनास्थल पर पहुंचे.

अक्सर होता है हादसा
मुख्य मार्ग को जाम किये ग्रामीणों को सीओ रविराज ने समझा बुझा कर शांत कराया. सीओ रविराज ने मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि बरडीहां सक्कड़ी मुख्य मार्ग पर बालू व गिट्टी लदे ओवर लोडेड ट्रकों व ट्रैक्टरों का तेज रफ्तार से परिचालन लगातार जारी रहता है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने व वाहनों पर लगाम लगाने में विफल है. इस पथ पर अक्सर हादसे में मौत होती रहती है.

रोहतास: रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के घरवासडीह मठ के समीप तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मुख्य मार्ग पर ही गिर पड़े. बाइक पर सवार महिला व गोद में लिए तीन माह की बच्ची गिर कर ट्रक की चपेट में आ गई. जिसमें महिला व नवजात की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतका ओसांव गांव निवासी 45 वर्षीय लीलावती देवी व नवजात तीन माह की बच्ची रेयांस की मौत हो गई. बाइक सवार अशोक कुमार यादव जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'

ग्रामीणों ने घंटों जाम लगाए रखा
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से जख्मी के ईंटम्हां निजी क्लिनिक में इलाज जारी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि अशोक कुमार यादव बाइक पर अपनी पत्नी लीलावती देवी के साथ तीन माह के नवजात पौत्री को टीका दिलाने नासरीगंज जा रहे थे. घटनास्थल के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की खबर सुन काराकाट अंचल अधिकारी रवि राज कच्छवां थानध्यक्ष कुमार गौरव घटनास्थल पर पहुंचे.

अक्सर होता है हादसा
मुख्य मार्ग को जाम किये ग्रामीणों को सीओ रविराज ने समझा बुझा कर शांत कराया. सीओ रविराज ने मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि बरडीहां सक्कड़ी मुख्य मार्ग पर बालू व गिट्टी लदे ओवर लोडेड ट्रकों व ट्रैक्टरों का तेज रफ्तार से परिचालन लगातार जारी रहता है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने व वाहनों पर लगाम लगाने में विफल है. इस पथ पर अक्सर हादसे में मौत होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.