ETV Bharat / state

रोहतास: एनीकट में जुटी लोगों की भीड़, शिमला से होती है इसकी तुलना - rohtas

एनीकट में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है. यहां झारखंडी मंदिर, पार्क और सुबह-शाम का नजारा बड़ा ही मनमोहक होता है. लेकिन जरूरत है कि सरकार इसे टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकसित करे. ताकि इलाके का विकास हो और पर्यटकों को सुविधा भी मिल सके.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:22 PM IST

रोहतास: जिले में पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर डेहरी ऑन सोन में है. इसका नाम एनीकट है, जो सोन नदी के किनारे स्थित है. इस खूबसूरत स्पॉट पर लोग दूर दराज से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आते हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. जहां लोग मूंगफली के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाते दिखे.

तकनीकी कौशल को दर्शाता है एनिकट
दरअसल, डेहरी ऑन सोन के सोन नदी के किनारे आसपास के इलाकों से लोग यहां की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. वहीं, लोग यहां की तुलना शिमला से भी करते हैं. एनिकट में सोन नदी के किनारे की छटा इतिहास और तकनीकी कौशल को दर्शाता है. वहीं, सिंचाई प्रणाली को समझने का अवसर भी यह खूबसूरत स्थान देता है.

एनीकट में जुटी लोगों की भीड़

सरकार को ध्यान देने की जरूरत
एनीकट में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है. यहां झारखंडी मंदिर, पार्क और सुबह-शाम का नजारा बड़ा ही मनमोहक होता है. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस इलाके को राज्य सरकार अगर टूरिस्ट प्लेस के तौर पर घोषित कर दे, तो दूर दराज से पिकनिक मनाने आने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाएगी. साथ ही सरकार को अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट होगा.

रोहतास: जिले में पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर डेहरी ऑन सोन में है. इसका नाम एनीकट है, जो सोन नदी के किनारे स्थित है. इस खूबसूरत स्पॉट पर लोग दूर दराज से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आते हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. जहां लोग मूंगफली के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाते दिखे.

तकनीकी कौशल को दर्शाता है एनिकट
दरअसल, डेहरी ऑन सोन के सोन नदी के किनारे आसपास के इलाकों से लोग यहां की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. वहीं, लोग यहां की तुलना शिमला से भी करते हैं. एनिकट में सोन नदी के किनारे की छटा इतिहास और तकनीकी कौशल को दर्शाता है. वहीं, सिंचाई प्रणाली को समझने का अवसर भी यह खूबसूरत स्थान देता है.

एनीकट में जुटी लोगों की भीड़

सरकार को ध्यान देने की जरूरत
एनीकट में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है. यहां झारखंडी मंदिर, पार्क और सुबह-शाम का नजारा बड़ा ही मनमोहक होता है. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस इलाके को राज्य सरकार अगर टूरिस्ट प्लेस के तौर पर घोषित कर दे, तो दूर दराज से पिकनिक मनाने आने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाएगी. साथ ही सरकार को अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट होगा.

Intro:desk bihar
report-ravi_ssm
slug- bh_roh_01_picnic_spott_bh10023

रोहतास में अगर पिकनिक स्पॉट की बात करें तो जिला मुख्यालय से तकरीबन 18 किलोमीटर दूर डेहरी ऑन सोन में एनीकट का जिक्र ना होने से कुछ अधूरा सा लगता है सोन नदी के किनारे इस खूबसूरत स्पॉट पर लोग दूरदराज से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आते हैं इस दौरान हमारे ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया जहां लोग बादाम के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाते देखे गए




Body:दरअसल जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित डेहरी ऑन सोन के सोन नदी के किनारे आसपास के दूरदराज इलाकों से लोग यहां की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं लोग यहां की तुलना शिमला से भी करते हैं यहां एनिकट में सोन नदी के किनारे की छटा इतिहास और तकनीकी कौशल को समझने का भरपूर मौका भी देती है वहीं सिंचाई प्रणाली को समझने का अवसर भी यह खूबसूरत स्थान देता है
यहां सन 1965 में सोन महानद पर बराज का निर्माण शुरू हुआ था वर्स 1972 -73 में सुचारू रूप से नहरों में पानी की आपूर्ति की जाने लगी इसके अलावा एनीकट में भी पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटती है यह झारखंडी मंदिर पार्क और सुबह शाम नज़ारा बड़ा ही मनमोहक होता है खासकर सोन नद का किनारा है
सन 18 72 में बने एनीकट बराज की भव्यता के लिए यहां पर स्थित बिसवा फाटक के नाम से जाना जाता है यहां आने वाले लोगो को सोन के सौंदर्य के बीच पिकनिक का आनंद लोगों को रोमांचित करता है


Conclusion:ऐसे में न्यू ईयर का जश्न के साथ ही लोगों का बातचीत में कहना है कि इस इलाके को राज्य सरकार अगर टूरिस्ट प्लेस के तौर पर घोषित कर दे तो दूर दराज से पिकनिक मनाने आने वाले लोगों की तादाद तो बढ़ेगी ही साथ ही सरकार को अच्छा खासा रेवेन्यू ही जनरेट होगा
ईटीवी भारत के लिए रोहतास से रवि कुमार की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.