रोहतासः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में भीम आर्मी पार्टी चुनावी मैदान में कूद पड़ी है. इसी सिलसिले में भीम आर्मी राष्ट्रीय एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सासाराम पहुंचे और पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक की.
'बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी'
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने कहा कि उनकी पार्टी देश के 22 राज्यों में काम कर रही है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर भीम आर्मी चुनाव लड़ सकती है. वहीं पार्टी दलित अल्पसंख्यक और कुचले हुए समाज की आवाज बनेगी.
'बिहार की धरती से हुई थी क्रांति की शुरुआत'
वहीं, विनय रतन ने कहा कि बीजेपी भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से इतना डरी हुई है कि उनके एक ट्वीट पर बीजेपी की पूरी आईटी सेल बौखला जाती है. भीम आर्मी के सभी सदस्य क्रांतिकारी है और बिहार के धरती से क्रांति की शुरुआत हुई थी. अब भीम आर्मी भी इसी बिहार की धरती से नई क्रांति की शुरुआत करेगी.
'बीजेपी भीम आर्मी से है परेशान'
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह फैसला जनता करेगी. लेकिन इस बार चुनाव में भीम आर्मी का अहम योगदान रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि अमित शाह वर्चुअल रैली करते हैं, जबकि भीम आर्मी अपने सदस्यों के साथ मीटिंग करती है, तो भी उन्हें परेशानियां होने लगती है. इसलिए बीजेपी भीम आर्मी से ज्यादा परेशान है.