रोहतास: जिले में इन दिनों बेखौफ अपराधियों ने तांड़व मचा रखा है. ताजा मामला जिले के काराकाट इलाके का है. जहां लूटपाट की नीयत से बाप-बेटे को चाकू मार दी गई. इस घटना में पिता की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं घायल पुत्र को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में एडमिट कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
अपराधियों ने की लूटपाट
घटना रविवार रात की है. सेना के रिटायर कर्मी राधा मोहन सिंह अपने बेटे राजकुमार के साथ अपने गांव चिल्हा लौट रहे थे. इसी बीच इटिमहा पुल के पास जोरावरपुर में पांच की संख्या में पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने इन लोगों से लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान हाथापाई भी हुई.
चाकू से हमला
पिता-पुत्र ने विरोध किया तो, अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला बोल दिया. जिससे राधा मोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका पुत्र चाकूबाजी में घायल हो गया. शोर होने पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
निजी क्लीनिक में एडमिट
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घायल पुत्र राजकुमार कुमार को इलाज के लिए डिहरी के एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया है. अपराधियों के एक बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें विगत दिनों पूर्व काराकाट इलाके में ही महज 15 हजार रुपये के लेन-देन के विवाद में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं आए दिन हो रहे हत्या की वारदात से लोग खौफजदा हैं.