रोहतास: बिहार के रोहतास में हार्डकोर नक्सली कामता यादव गिरफ्तार (Naxalite Kamta Yadav Arrested In Rohtas) हुआ है. पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कैमूर पहाड़ी स्थित धनसा गांव से छापेमारी के दौरान मोस्ट वांटेड नक्सली कामता यादव को गिरफ्तार किया है. रोहतास थाना क्षेत्र के जंगल में एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा है.
ये भी पढ़ें-नरेश भोक्ता हत्याकांड में नक्सली मनोज सिंह गिरफ्तार, दर्जनों केस में था वांछित
बताया जाता है कि इन दिनों रोहतास और कैमूर जिला की पुलिस नक्सलियों की खोजबीन के लिए एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कामता यादव को गिरफ्तार किया गया. नक्सली की इस गिरफ्तारी में एसएसबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को पिछले 12 सालों से कामता यादव की तलाश थी. पूछताछ के क्रम में इसने कई राज उगले हैं. जिसके आधार पर आगे की गिरफ्तारी होगी. बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली कामता यादव पर आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं सीमावर्ती राज्य और जिले के अन्य थानों में भी इसके खिलाफ आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जमालपुर एसटीएफ की टीम ने हार्डकोर नक्सली जमील कोड़ा को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-लखीसराय: कजरा कांड का वांटेड हार्डकोर नक्सली बमबम यादव गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP