रोहतास : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सासाराम में भी जिला प्रशासन अलर्ट पर है. आज सासाराम के सदर अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर मॉक ड्रिल किया (Mock drill in Sasaram Sadar Hospital) गया. जिस में उपस्थित अधिकारियों ने सभी उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया. दअरसल डमी मरीज के साथ डाक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने हर बिंदु पर जांच की. खासकर ऑक्सीजन की सप्लाई, कोरोना के मरीज के रखरखाव तथा क्विक रिस्पांस ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दी गई. इस दौरान विभाग के कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें - Corona In Bihar: बोले नीतीश कुमार- केन्द्र नहीं दे रही वैक्सीन, राज्य सरकार खुद के पैसे से खरीदने में सक्षम
रोहतास में मिले हैं तीन मरीज : बता दें कि रोहतास में अब तक ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के तीन मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 70 साल के बुजुर्ग सहित जीएनएम स्कूल की दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिनका होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं सिविल सर्जन रोहतास डॉक्टर केएन तिवारी ने मामले की पुष्टि की थी. स्वास्थ विभाग के डीपीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसमें आज 10 अप्रैल तथा कल भी मॉक ड्रिल किया जाएगा. डीपीएम ने बताया कि मौजूद सभी व्यवस्था दुरुस्त हैं.
''राज्य सरकार के निर्देशुनासार हमोलग कोरोना को लेकर जांच की जा रही है. किस तरह की तैयारी है उसे देखा जा रहा है. पीएसी प्लांट से ऑक्सीजन की कैसी सप्लाई हो रही है इसे भी देखा जा रहा है. तैयारी को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है. अभी हमने देखा पीएसी प्लांट में ऑक्सीलन लेवल 94 प्रतिशत शुद्धता है. यह काफी अच्छी है.''- अजय कुमार सिंह, डीपीएम, स्वास्थ विभाग, सासाराम
CM नीतीश ने की बैठक : बता दें कि आज पूरे राज्य में कोरोना से निपटना की तैयारी को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था. आज ही इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक भी की. जिसमें निर्देश दिया गया कि कोई कोताही नहीं बरतें. सावधान रहें और जांच करते रहें.