रोहतास: विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में नेताओं ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. सासाराम के विधायक डॉ. अशोक कुमार ने भी तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिंचाई विभाग पथ से जमुहार और तिलौथू पीडब्ल्यूडी रोड का शिलान्यास किया.
फसलों के मुआवजे का दिया भरोसा
वहीं, प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने विधायक को घेरकर बेमौसम हुई बारिश से गेहूं की फसल की बर्बादी की आपबीती सुनाई. साथ ही विधायक से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग की. जिसके बाद विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सभी किसानों को उसके फसल की बर्बादी का सरकारी मुआवजा दिलाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन को अवगत भी कराया गया है.
इनकी रही मौजूदगी
विधायक डॉ. अशोक कुमार के दौरे के दौरान उनके साथ और भी कई नेता मौजूद थे. बता दें कि तिलौथू प्रखंड में विधायक डॉ. अशोक कुमार की ओर से पहले भी कई सड़कों का शिलान्यास किया जा चुका है.