रोहतास: बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान (8th Phase Polling) हुआ. पुलिस का दावा है कि पूरे इलाके को सील कर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इसी बीच जिले में अरहर के खेत से एक युवक का शव मिलने (Youth Body Found) से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक के चेहरे पर तेजाब डाल कर हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें - मनपसंद कपड़ा नहीं मिलने पर ससुराल में दामाद की हत्या, शव को शौचालय की टंकी में फेंका
जानकारी के मुताबिक, नोखा थाना क्षेत्र के सुम्भा गांव से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान लेवरा गांव निवासी दीनानाथ चौधरी पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो पहले नाच देखने के लिए बगल के गांव में गया हुआ था. लेकिन वहां से फिर घर वापस नहीं लौटा. परिजनों की युवक की लापता होने की सूचना नोखा नाथा पुलिस को दी थी. जिसके बाद से परिजन और पुलिस पिछले दो दिनों से विकास को ढूंढ रहे थे.
वहीं, बुधवार को शुंभा गांव के पास अरहर के खेत से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि विकास कुमार का चेहरा भी काला पड़ गया है. इसीलिए यह पूरा मामला हत्या का प्रतीक होता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले में बिंदुवार जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - हत्या या आत्महत्या: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, उलझी गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP