रोहतास: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर हिमांशु राज को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उसने कुल 481 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उसने नटवार के जनता हाईस्कूल से पढ़ाई कर प्रदेश में सर्वाधिक 96.20 प्रतिशत अंक लाया है. उसने बताया कि वह प्रतिदिन 14 से 15 घंटे पढ़ाई करता था. उसका सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है.
मंत्री जय कुमार सिंह ने दी बधाई
बिहार सरकार में मंत्री और दिनारा विधायक जय कुमार सिंह ने फोन पर बातकर हिमांशु और उसके परिवार को बधाई दी. उन्होंने अपने निजी कोटा से 15 हजार और विवेकानुदान कोटा से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की है. काराकट से राजद विधायक संजय कुमार सिंह ने हिमांशु से मिलकर उसे उपहार भेंट किया. उन्होंने आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
वहीं, बिक्रमगंज के रूपेश केमिस्ट्री क्लासेस के निदेशक रूपेश कुमार ने हिमांशु को स्टूडेंट्स ऑफ ईयर के सम्मान से नवाजा है. उन्होंने ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि यदि हिमांशु राज आगे की पढ़ाई बिक्रमगंज में रहकर करना चाहे तो रूपेश केमिस्ट्री क्लासेस उसका पूरा खर्च उठाएगा.
बधाई देने वालों का लगा तांता
हिमांशु के बधाई देने वालों में इसके अलावा गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करने वाले मैथमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव, युवा भाजपा नेता सोनू पाण्डे, रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव मालती कुशवाहा, युवा नेता रितेश राज कुशवाहा, जदयू जिला उपाध्यक्ष रवि पटेल, छात्र जदयू के वीर बहादुर सिंह और पैक्स अध्यक्ष संतोष यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं.