रोहतास: सोन नदी में तकरीबन 500 वर्ष पुरानी शेरशाह सूरी पथ को बर्बाद करने पर बालू माफिया तुले हैं. आलम यह है इस ऐतिहासिक धरोहर पर न ही जिला प्रशासन की नजरें इनायत हो पा रही है और ना ही सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की. ऐसे में डेहरी से भाजपा के पूर्व विधायक ने सरकार से इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- आज से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास
खतरे में शेरशाह सूरी पथ का अस्तित्व
दरसअल ऐतिहासिक फ्लडवे और पत्थरों से बनी पटिया सड़क को खनन माफिया सिर्फ इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं बल्कि इसकी ऐतिहासिकता को समाप्त करने पर भी तुले हुए हैं. सड़क को कई जगहों पर खनन के दौरान बर्बाद कर दिया गया है. वहीं इलाके के लोगों की मानें तो खनन के दौरान बालू के अंदर छुपाकर इसके कीमती पत्थरों को भी क्रेशर मंडी तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं इलाके के लोग इस प्राचीन सड़क को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित रखने की मांग भी वर्षों कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: कैमूर में जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जामकर किया हंगामा
बालू माफिया पथ को कर रहे बर्बाद
![rohtas sher shah suri path](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10675096_oo-2.jpg)
'बालू माफिया द्वारा अवैध तरीके से खनन करते हुए पुरातात्विक महत्व की धरोहर को बर्बाद करने की सूचना मिली है. जिसके बाद मैंने खुद वहां पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन जांच में पाया गया कि इस इलाके में सड़क सुरक्षित है. लेकिन बगल के जिले औरंगाबाद से माफिया नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिलाधिकारी रोहतास के माध्यम से औरंगाबाद डीएम और एसपी को सूचना दे दी गई है ताकि कार्रवाई हो सके.'- सुनील कुमार, एसडीएम, डेहरी
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान को बड़ा झटका! JDU में शामिल होने वाले लोजपा के बागियों का हर जगह दिखने लगा पोस्टर
पुरानी ग्रैंड ट्रंक रोड
![rohtas sher shah suri path](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10675096_oo-1.jpg)
शेरशाह सूरी पथ की खासियत
![rohtas sher shah suri path](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10675096_oo-5.jpg)
- सोन नदी के प्रारंभिक बिंदु से जहां तक नजर पहुंचती है सड़क दिखाई पड़ती है.etv bharat gfx
- नदी किनारे 15 फीट ऊंची टावर मौजूद है, यह रास्ते को इंगित करता है.etv bharat gfx
- सड़क की चौड़ाई 17 फीट है.शेरशाह सूरी पथ को बालू माफिया बर्बाद करने पर तुले
- जिन पत्थरों से निर्माण हुआ है उसके स्लीपर की लंबाई 3 फीट से 9 फीट तक है.
- मोटाई करीब 9 इंच से 1 फीट है.etv bharat gfx
- वहीं चौड़ाई करीब डेढ़ फीट मापी गई है.शेरशाह सूरी के पुरानी ग्रैंड ट्रंक रोड की अनदेखी
- पत्थर के स्लीपर के नीचे बोल्डर पिचिंग किया हुआ है जो अब तक अपनी मजबूती पर कायम है.
- सड़क की नदी में लंबाई 3.5 किलोमीटर है.
इस सड़क से होकर नदी किनारे बसर करने वाले सैकड़ों परिवार सड़क सहारे सोन नदी में बने मिट्टी बालू के टीले पर रोजगार और खेती करते हैं.