ETV Bharat / state

रोहतास: ट्रेन की चेन पुलिंग कर बीच रास्ते से भागे प्रवासी मजदूर, प्रशासन ने भेजा गृह जिला - Shramik Special Train

डेहरी स्टेशन पर प्रवासी मजदूर ट्रेन की चेन पुलिंग उतर गए. पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से सभी को उनके गंतव्य तक भेजा गया.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:44 PM IST

रोहतास: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिविजन के सबसे व्यस्तम रेल खंड के डेहरी-गया रेल लाइन से देश के कोने-कोने से आ रहे प्रवासी मजदूर चेन पुलिंग कर डेहरी स्टेशन उतर गए. यहां से सभी मजदूर शहर की तरफ जाने लगें. इस के बाद रेल प्रशासन ने लोगों को नियंत्रित कर उन्हें अपने स्थामों तक पहुंचाया.

लोगों ने किया हंगामा
यहां बडे़ पैमाने पर रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर के यात्री उतर गए और शहर की तरफ बढ़ने लगे. लेकिन रेल प्रशासन की मुस्तैदी और रोहतास पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया. इस दौरान रूट परिवर्तित कर सूरत से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पैसेंजरों ने डेहरी स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोके जाने के कारण हंगामा किया.

लोगों को जुटाने में लगी पुलिस
इस रूट पर ट्रेनों के ज्यादा बंचिंग होने के कारण गया से डेहरी तक सभी स्टेशनों पर श्रमिक ट्रेनों को नियंत्रित कर लाइन क्लीयर होते ही इनका परिचालन किया जा रहा था. इस दौरान इन ट्रेनों से कई प्रवासी मजदूर अपने परिजनों के साथ उतर गए, जिन्हें ढूंढने के लिए रात से सुबह तक रेल प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

ट्रेन का रूट किया गया था परिवर्तित
रेलकर्मियों ने किसी इस तरह हालात को संभाला और राजकीय रेल पुलिस, रेल सुरक्षा बल के सहयोग से स्थानीय प्रशासन को सूचित कर श्रमिकों को उनके गृह जिले में भेजा गया. बता दें कि आज की ट्रेन सूरत से चलकर कटिहार जा रही थी जिसे बिहार सरकार के डिमांड पर गया जंक्शन पर ठहराव के लिए इस ट्रेन का रूट परिवर्तित किया गया था.

रोहतास: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिविजन के सबसे व्यस्तम रेल खंड के डेहरी-गया रेल लाइन से देश के कोने-कोने से आ रहे प्रवासी मजदूर चेन पुलिंग कर डेहरी स्टेशन उतर गए. यहां से सभी मजदूर शहर की तरफ जाने लगें. इस के बाद रेल प्रशासन ने लोगों को नियंत्रित कर उन्हें अपने स्थामों तक पहुंचाया.

लोगों ने किया हंगामा
यहां बडे़ पैमाने पर रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर के यात्री उतर गए और शहर की तरफ बढ़ने लगे. लेकिन रेल प्रशासन की मुस्तैदी और रोहतास पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया. इस दौरान रूट परिवर्तित कर सूरत से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पैसेंजरों ने डेहरी स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोके जाने के कारण हंगामा किया.

लोगों को जुटाने में लगी पुलिस
इस रूट पर ट्रेनों के ज्यादा बंचिंग होने के कारण गया से डेहरी तक सभी स्टेशनों पर श्रमिक ट्रेनों को नियंत्रित कर लाइन क्लीयर होते ही इनका परिचालन किया जा रहा था. इस दौरान इन ट्रेनों से कई प्रवासी मजदूर अपने परिजनों के साथ उतर गए, जिन्हें ढूंढने के लिए रात से सुबह तक रेल प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

ट्रेन का रूट किया गया था परिवर्तित
रेलकर्मियों ने किसी इस तरह हालात को संभाला और राजकीय रेल पुलिस, रेल सुरक्षा बल के सहयोग से स्थानीय प्रशासन को सूचित कर श्रमिकों को उनके गृह जिले में भेजा गया. बता दें कि आज की ट्रेन सूरत से चलकर कटिहार जा रही थी जिसे बिहार सरकार के डिमांड पर गया जंक्शन पर ठहराव के लिए इस ट्रेन का रूट परिवर्तित किया गया था.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.